मेरा यह मानना है की मुश्किल परिस्थितियों ने ही मुझे लिखकर खुद को खुद से चुनौतियां देना और लेना सिखाया है , मेरे अपने जीवन के कुछ कड़वे और मीठे अनुभव इस किताब मे शब्दो का संग्रह करके पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत किये है! मैं कोई लेखक नहीं हूँ, बस जब भी जीवन मे कठोर संघर्ष करने का अवसर प्राप्त हुआ तो संघर्ष से विजय प्राप्त करने के लिए मैंने अपनी लिखी उत्साहित कविताओं को विजय गान बना कर मुश्किलों से विजय प्राप्त की है! मैं आशा करता हूँ की इन उत्साहित कविताओं को पढ़कर किसी की जिंदगी मे कोई सकारात्मक क्रांति जाग्रत हो जाए तो मेरा लखना सार्थक हो जाएगा! आप सब को धन्यवाद ! इस पुस्तक से होने वाले लाभ को गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए दान दिया जायेगा!