Jump to ratings and reviews
Rate this book

नमक का दरोगा

Rate this book
जब नमक का नया विभाग बना और इश्वरप्रदत्त वस्तु के व्यवहार करने का निषेध हो गया तो लोग चोरी-छिपे इसका व्यापार करने लगे। अनेक प्रकार के छल-प्रपंचों का सूत्रपात हुआ। कोई घूस से काम निकालता था, तो कोई चालाकी से। अधिकारियों के पौ-बारह थे। पटवारीगिरी का सर्वसम्मानित पद छोड़-छोड़कर लोग इस विभाग की बरकंदाज़ी करते थे। इसके दारोगा पद के लिए तो वकीलों का भी जी ललचाता था। यह वह समय था, जब अँग्रेज़ी शिक्षा और ईसाई मत को लोग एक ही वस्तु समझते थे। फ़ारसी का प्राबल्य था। प्रेम की कथाएँ और श्रृंगार रस के काव्य पढ़कर फ़ारसीदाँ लोग सर्वोच्च पदों पर नियुक्त हो जाया करते थे। मुंशी वंशीधर भी ‘ज़ुलेख़ा’ की विरहकथा समाप्त करके ‘शीरी’ और ‘फ़रहाद’ के प्रेम-वृत्तान्त को ‘नल’ और ‘नील’ की लड़ाई और अमेरिका के आविष्कार से अधिक महत्त्व की बातें समझते हुए रोज़गार की खोज में निकले। उनके पिता एक अनुभवी पुरुष थे। समझाने लगे, "बेटा! घर की दुर्दशा देख रहे हो। ऋण के बोझ से दबे हुए हैं। लड़कियाँ हैं, वे घास-फूस की तरह बढ़ती चली जाती हैं। मैं कगारे पर का वृक्ष हो रहा हूँ, न मालूम कब गिर पड़ूँ! अब तुम्हीं घर के मालिक-मुख़्तार हो। नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मज़ार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूँढना जहाँ कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चाँद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है, ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है, जिससे सदैव प्यास बुझती है। वेतन मनुष्य देता है, इसी से उसमें वृद्धि नहीं होती। ऊपरी आमदनी ईश्वर देता है, इसी से उसकी बरकत होती है। तुम स्वयं विद्वान् हो, तुम्हें क्या समझाऊँ। इस विषय में विवेक की बड़ी आवश्यकता है। मनुष्य को देखो, उसकी आवश्यकता को देखो और अवसर को देखो, उसके उपरांत जो उचित समझो, करो। गरज़ वाले आदमी के साथ कठोरता करने में लाभ ही लाभ है। लेकिन बेगरज़ को दाँव पर पाना ज़रा कठिन है। इन बातों को गाँठ में बाँध लो। यह मेरी जन्म भर की कमाई है।"
-----------------------------------------------------------------------------------------------

प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई, 1880 को वाराणसी के निकट लम्ही ग्राम में हुआ था। उनके पिता अजायब राय पोस्ट ऑफ़िस में क्लर्क थे। वे अजायब राय व आनन्दी देवी की चौथी संतान थे। पहली दो लड़कियाँ बचपन में ही चल बसी थीं। तीसरी लड़की के बाद वे चौथे स्थान पर थे। माता पिता ने उनका नाम धनपत राय रखा।
सात साल की उम्र से उन्होंने एक मदरसे से अपनी पढ़ाई-लिखाई की शुरुआत की जहाँ उन्होंने एक मौलवी से उर्दू और फ़ारसी सीखी। जब वे केवल आठ साल के थे तभी लम्बी बीमारी के बाद आनन्दी देवी का स्वर्गवास हो गया। उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली परंतु प्रेमचंद को नई माँ से कम ही प्यार मिला। धनपत को अकेलापन सताने लगा।
किताबों में जाकर उन्हें सुकून मिला। उन्होंने कम उम्र में ही उर्दू, फ़ारसी और अँग्रेज़ी साहित्य की अनेकों किताबें पढ़ डालीं। कुछ समय बाद उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज में दाख़िला ले लिया।
1895 में पंद्रह वर्ष की आयु में उनका विवाह कर दिया गया। तब वे नवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। लड़की एक सम्पन्न ज़मीदार परिवार से थी और आयु में उनसे बढ़ी थी। प्रेमचंद ने पाया कि वह स्वभाव से बहुत झगड़ालू है और कोई ख़ास सुंदर भी नहीं है। उनका यह विवाह सफ़ल नहीं रहा। उन्होंने विधवा-विवाह का समर्थन करते हुए 1906 में बाल-विधवा शिवरानी देवी से दूसरा विवाह कर लिया। उनकी तीन संताने हुईं–श्रीपत राय, अमृत राय और कमला देवी श्रीवास्तव।
1897 में अजायब राय भी चल बसे। प्रेमचंद ने जैसे-तैसे दूसरे दर्जे से मैट्रिक की परीक्षा पास की। तंगहाली और गणित में कमज़ोर होने की वजह से पढ़ाई बीच में ही छूट गई। बाद में उन्होंने प्राइवेट से इंटर व बी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की।
वाराणसी के एक वकील के बेटे को 5 रु. महीना पर ट्यूशन पढ़ाकर ज़िंदगी की गाड़ी आगे बढ़ी। कुछ समय बाद 18 रु. महीना की स्कूल टीचर की नौकरी मिल गई। सन् 1900 में सरकारी टीचर की नौकरी मिली और रहने को एक अच्छा मकान भी मिल गया।
धनपत राय ने सबसे पहले उर्दू में ‘नवाब राय’ के नाम से लिखना शुरू किया। बाद में उन्होंने हिंदी में प्रेमचंद के नाम से लिखा। प्रेमचंद ने 14 उपन्यास, 300 से अधिक कहानियाँ, नाटक, समीक्षा, लेख, सम्पादकीय व संस्मरण आदि लिखे। उनकी कहानियों का अनुवाद विश्व की अनेक भाषाओं में हुआ है। प्रेमचंद ने मुंबई में रहकर फ़िल्म ‘मज़दूर’ की पटकथा भी लिखी।
प्रेमचंद काफ़ी समय से पेट के अलसर से बीमार थे, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य दिन-पर-दिन गिरता जा रहा था। इसी के चलते 8 अक्तूबर, 1936 को क़लम के इस सिपाही ने सब से विदा ले ली।

32 pages, Paperback

First published May 1, 1925

103 people are currently reading
883 people want to read

About the author

Munshi Premchand

1,156 books1,154 followers
Munshi Premchand (Hindi: मुंशी प्रेमचंद) was an Indian writer famous for his modern Hindustani literature. He is one of the most celebrated writers of the Indian subcontinent,and is regarded as one of the foremost Hindustani writers of the early twentieth century.

Born Dhanpat Rai, he began writing under the pen name "Nawab Rai", but subsequently switched to "Premchand", while he is also known as "Munshi Premchand", Munshi being an honorary prefix. A novel writer, story writer and dramatist, he has been referred to as the "Upanyas Samrat" ("Emperor among Novelists") by some Hindi writers. His works include more than a dozen novels, around 250 short stories, several essays and translations of a number of foreign literary works into Hindi.

Premchand is considered the first Hindi author whose writings prominently featured realism. His novels describe the problems of the poor and the urban middle-class. His works depict a rationalistic outlook, which views religious values as something that allows the powerful hypocrites to exploit the weak. He used literature for the purpose of arousing public awareness about national and social issues and often wrote about topics related to corruption, child widowhood, prostitution, feudal system, poverty, colonialism and on the India's freedom movement.

Several of his early works, such as A Little Trick and A Moral Victory, satirised the Indians who cooperated with the British colonial government.

In the 1920s, he was influenced by Mahatma Gandhi's non-cooperation movement and the accompanying struggle for social reform. During this period, his works dealt with the social issues such as poverty, zamindari exploitation (Premashram, 1922), dowry system (Nirmala, 1925), educational reform and political oppression (Karmabhumi, 1931).

In his last days, he focused on village life as a stage for complex drama, as seen in his most famous work Godan as well as the short-story collection Kafan (1936).Premchand believed that social realism was the way for Hindi literature, as opposed to the "feminine quality", tenderness and emotion of the contemporary Bengali literature.

Ratings & Reviews

What do you think?
Rate this book

Friends & Following

Create a free account to discover what your friends think of this book!

Community Reviews

5 stars
507 (51%)
4 stars
318 (32%)
3 stars
122 (12%)
2 stars
17 (1%)
1 star
23 (2%)
Displaying 1 - 30 of 40 reviews
Profile Image for Dr. Appu Sasidharan (Dasfill).
1,381 reviews3,654 followers
April 14, 2025
Is it possible to fight corruption with honesty and integrity in this current world?

Mukul Premchand tells us through the story of Vanshidhar, an honest inspector, and Pundit Alopodin, a wealthy person involved in smuggling activities.
“How can justice and bias go together? One can not imagine justice to be present when there is bias. ”


Mukul Premchand’s stories have never disappointed me. In this book, also he tells a heartwarming story with a relevant message.

—————————————————————————
You can also follow me on
Instagram ID - Dasfill | YouTube Channel ID - Dasfill | YouTube Health Channel ID - Dasfill - Health | YouTube Malayalam Channel ID - Dasfill - Malayalam | Twitter ID - Dasfill1 | Snapchat ID - Dasfill | Facebook ID - Dasfill | TikTok ID - Dasfill1
Profile Image for Aanya.
32 reviews
September 20, 2022
Read it for the first time when I was in 7th grade, and now even after 3 years, the emotions are the same.

This story is GEM🤍
Profile Image for Rajan.
637 reviews42 followers
July 18, 2015
This short story is a sweet reminder of the days of british raj when the ordinary salt was a precious commodity which was taxed heavily and was smuggled like drugs. Story is simple. Vanshidhar is an very honest man and after being appointed salt inspector he stops Pandit Alopidin's salt to be smuggled. He refuses to accept bribe. Alopidin was a staunch beliver in the pwer of Lkashmi, Hindu goddess of wealth. He gets Vanshidhar suspended for arresting and insulting him by using his money power. But at the same time he is impressed by his honesty and appoints him manager of all his propoerties.

My favorite portion of the story is when Vanshidhar's father expalins him the benefits of taking bribe. Please read it, it is hilarious.

उनके पिता एक अनुभवी पुरुष थे। समझाने लगे, 'बेटा! घर की दुर्दशा देख रहे हो। ॠण के बोझ से दबे हुए हैं। लडकियाँ हैं, वे घास-फूस की तरह बढती चली जाती हैं। मैं कगारे पर का वृक्ष हो रहा हूँ, न मालूम कब गिर पडूँ! अब तुम्हीं घर के मालिक-मुख्तार हो।
'नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मजार है। निगाह चढावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूँढना जहाँ कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चाँद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है। वेतन मनुष्य देता है, इसी से उसमें वृध्दि नहीं होती। ऊपरी आमदनी ईश्वर देता है, इसी से उसकी बरकत होती हैं, तुम स्वयं विद्वान हो, तुम्हें क्या समझाऊँ।
'इस विषय में विवेक की बडी आवश्यकता है। मनुष्य को देखो, उसकी आवश्यकता को देखो और अवसर को देखो, उसके उपरांत जो उचित समझो, करो। गरजवाले आदमी के साथ कठोरता करने में लाभ ही लाभ है। लेकिन बेगरज को दाँव पर पाना जरा कठिन है। इन बातों को निगाह में बाँध लो यह मेरी जन्म भर की कमाई है।
His father was a worldly-wise man. He gave the young man the following advice: Son, you well understand our sad plight. We are under a heavy debt. There’re girls in the family, who are growing up fast like weeds. I’m like a tree that is likely to collapse anytime. Now you’re the master and head of the family. Don’t bother about the status in a service, which is like the mausoleum of a pir. Your eyes should always be fixed on chadders and offerings. Look for a job with an ‘over-and-above-the-salary’ income. The monthly salary is like the full moon which is visible only for a day, and wanes each successive day and then disappears. The over-and-above income is like a flowing stream that regularly quenches your thirst. Salary is given by man, which does not take you far; the over-and-above income is the gift of God, which leads to prosperity. You are a scholar yourself and don’t need to be taught anything. One needs to use one’s understanding. Look at man and his needs, and his opportunities. Then do what you think is best. It always pays to be tough with a person needing favours from you. But it is difficult to tame one who does not need any favour from you. Keep this in your mind. This is my lifetime’s capital.’

Story is simple. Vanshidhar is an very honest man and after being appointed salt inspector he stops Pandit Alopidin's salt to be smuggled. He refuses to accept bribe. Alopidin was a staunch believer in the power of Lakshmi, Hindu goddess of wealth. He gets Vanshidhar suspended for arresting and insulting him, by using his money power. But at the same time he is impressed by his honesty and appoints him manager of all his properties.

A very easy read though i disagree with the climax.
Profile Image for Kshitij Sethi.
4 reviews1 follower
August 6, 2022
आर्दशोन्मुखी यथार्थवाद का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती यह कहानी सबको जरूर पढ़नी चाहिए।

कुछ उद्धरण इस प्रकार है -

"नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मजार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए।"

"दुनिया सोती थी, पर दुनिया की जीभ जागती थी"

अंततः

"धर्म ने धन को पैरों तले कुचल डाला"
Profile Image for Vikas.
46 reviews37 followers
September 20, 2016
Simplicity is hard to find , this is a masterpiece by Munshi Premchand Ji ; a simple short story of a modest person , with truth as weapon always read fight the wrongs , the protagonist is portrayed and his honesty and modesty finally pays him . Its a must read as provokes the problem in current society written ages ago by a versatile written its a sugar coated bitter pill + KISS ( keep it short and simple ) type story, must read it guys .
Profile Image for Aanya Sachdeva.
Author 3 books56 followers
January 17, 2021
I finished this like in 10 minutes, and it was good, I woouldn't say LOVE it, but ok, nice I guess, and I would recommend to people who want to improve hindi, this book was nice, but not enjoyable, the other books by Premchand are better I guess.............
Profile Image for Manas Saloi.
280 reviews1,005 followers
July 3, 2017
I have to get hold of more Premchand stories now.
82 reviews
May 15, 2020
This is a beautifully written, very short, and seemingly simple story. Battles between Justice, Morality, Money and Virtue play out in plain view. But, scratch the surface -look at the loyalties of secondary players and organizations, review the motivations of the main characters again. There is a bigger battle, but still intimately involved with Justice, Morality, Money and Virtue.

The book was published just two short years after the Salt Tax was doubled by the British ruling government, Gandhi's Great Salt March and other Salt Satyagraha's were only five years to the future, and Indian freedom movements were gaining in strength and optimism.

The Salt Tax issue and this story are neither ordinary nor simple. The ending that many call predictable, is to my mind, a deeper thing. I think Premchand used the Salt Tax issue as a vehicle to ask the reader to consider what is the right thing for them to do for themselves, their family and their country with Nationhood and massive change fast approaching.
Profile Image for Neerja.
508 reviews2 followers
December 13, 2022
It was a short and sweet story by the author as it represents society in the it's ugly form that is apt for the current society too, the difference being the ending which was pleasant. On the other hand, if something like that happened in today's world, it won't be pleasant at all.

It like how the author managed to convey so many things in such a short story. The battle between wealth and dharma was an interesting take of this story.

It was a fast read for sure and I would definitely recommend it.
Profile Image for Chandan Pandey.
Author 4 books23 followers
June 28, 2020
(‘नमक का दरोगा’ में नमक का किरदार)

‘नमक का दरोगा’ कहानी को कैसे पढ़ा जाये, यह प्रश्न यदा-कदा कौंध जाता है. पिछले दिनों कथाकार उमाशंकर चौधरी ने इस कहानी के अंत पर अपना संशय जाहिर किया था. अक्सर इस कहानी के आख़िरी हिस्से से लोगों को दुविधा होने लगती है. यह पाठ अक्सर सामने आ जाता है कि वंशीधर ने जिस आदमी को नमक की कालाबाजारी करते हुये गिरफ्तार किया, उसी अलोपीदीन की नौकरी स्वीकार कर लेना अनैतिक है. लेकिन क्या सच में ऐसा है? क्या यह प्रश्न नहीं उठता कि नमक की ही कालाबाजारी क्यों? आधुनिक हिन्दी सिनेमा की तरह किसी मामूली, ग़ैर-जरुरी चीज या किसी जहरीली वस्तु की तस्करी भी कहानी का विषय बन सकता था.

दूसरे, भारतीय जनमानस में वंशीधर का चरित्र आसानी से ‘कनेक्ट’ हो जाने जाने वाला चरित्र है. नौकरीपेशा होना हम भारतीयों का अब भी प्रथम उद्देश्य है. जैसी तैसी शिक्षा के बाद रोजगार के नाम पर नौकरियाँ ही उपलब्ध हैं. व्यापार पर कुछ ही वर्गों का सर्वाधिकार है. वह पुश्तैनी होता है और शायद यही उसका सबसे नकारात्मक पक्ष है. इसलिए वंशीधर के माध्यम से इस कहानी को पढने के क्रम में एक सुविधा हमें यह भी मिलती है कि व्यापार है तब गलत ही होगा. यह तोहमत वंशीधर को प्रिय चरित्र बना देती है. जिस तरह वंशीधर का सुख दुःख हमसे सम्बन्ध स्थापित कर लेता है, अलोपीदीन का कारोबार यह मोहलत नहीं देता. व्यापार के प्रति हमारी नकारात्मकता इस हद तक है कि उसे करने वालों को हम तभी अच्छा मानते हैं जब वे हमारी जान पहचान में हों.

शुरु से शुरु करते हैं. इस कहानी में चार प्रमुख पात्र हैं. अलोपीदीन, मुंशी वंशीधर, बूढ़े मुंशीजी और नमक.

नमक का दरोगा कहानी की जैसी आलोचना दिख रही है, उसे पढ़ कर लगता है कि काश, प्रेमचंद ने भी वह शिल्प प्रयोग किया होता..यह उन दिनों की बात है…लेकिन प्रेमचंद ने कहानी की कालावधि दर्शाने के लिये एक बेहतरीन युक्ति का इस्तेमाल किया है. बहुत कम कहानियां प्रथम वाक्य के शुरुआती तीन चार शब्दों में खुद को स्थापित कर देती हैं: "जब नमक का नया विभाग बना..."

कहानी का सूत्र इसी अर्ध-वाक्य में है. समय को अतिक्रमित करने के क्रम में भी कोई रचना सबसे पहले अपने घटना-समय को उद्घाटित करती है. हममें से बहुत सारे लोग यह जानते होंगे कि नमक का नया विभाग भारत में क्यों बना? कब बना? और उसके परिणाम क्या हुये? उसे जाने बिना इस कहानी को ‘अप्रोच’ करना ही किसी ‘स्टीरियोटिपिकल’ नतीजे पर पहुंचाएगा. इसे जान लेने पर अलोपीदीन शायद उतना खराब चरित्र न लगे कि जिसकी नौकरी करना गुनाह हो. और न ही मुंशी वंशीधर धर्म(कर्तव्य)पारायण लगेंगे. इसे जान लेने के बाद पिता, बूढ़े मुंशी की चालाक नसीहतें भी शायद बुरी न लगें. तब शायद यह जानकर दुःख भी हो कि किन वजहों से अलोपीदीन और वंशीधर एक दूसरे के सामने खड़े हो गए.

एक कोशिश नमक के इस नए विभाग को समझने की करते हैं.

जिस नमक का व्यापार ‘बार्टर सिस्टम’ से हुआ करता था और फिर बाद में बेहद मामूली कीमतों पर लोगों को उपलब्ध हुआ करता था, वही नमक अंग्रेजों के लिये पारस पत्थर बन गया. 1757 में प्लासी और 1764 में बक्सर की लड़ाई के बाद 1765 में जब राबर्ट क्लाईव गवर्नर-जनरल बनकर लौटा तो आते ही उसने कसैली, तम्बाकू और नमक के व्यापार को ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन कर दिया. यह एक अतिरिक्त चरण तैयार करने जैसा था. मसलन नमक पैदा करने वालों को अब नमक कंपनी के हवाले करना था और व्यापारियों को कम्पनी से नमक लेकर व्यापार करना था.

यह एक नई व्यवस्था बन रही थी. उन व्यवस्थाओं में से एक, जो मानव-जीवन की कीमत पर बनी रहती है.

आप अगर नमक के कारोबार की मोनोपोली ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ के पास होने का नुक्सान नहीं समझ पा रहे तो इसे यों समझे कि जब इंग्लैण्ड में बैठे अधिकारियों को इस हरकत का पता पड़ा तो उन्होंने क्लाईव की इस हरकत को ‘डिस्ग्रेसफुल’ और ‘बिलो दी डिग्निटी’ बताया. इसकी विस्तृत जानकारी के लिये देइतमार रडरमंड की ‘इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑव इंडिया’ देख सकते हैं लेकिन जो जरुरी है कि उस समय के विरोध ने कंपनी को मजबूर किया और 1768 में कंपनी ने मोनोपोली का यह नियम वापस ले लिया.

नमक कितना जरुरी है यह बताना भी हास्यास्पद हो जाएगा इसलिए यह जान लें कि वारेन हेस्टिंग्स ने नमक व्यापार के इस जिन्न को वापस बुलाया. 1772 और फिर 1780 में इन जनाब ने नमक को क्रमशः कंपनी और सरकार के कब्जे में ले लिया. और यह नियम थोड़े बहुत बदलावों के साथ 1947 तक चला. सरकार ने एजेंट आदि का नया सिस्टम खड़ा किया जिससे परतें बढ़ती गईं और कीमत भी. जिस नमक से 1780 में सरकार 80,000 रूपयों की आमदनी पा रही थी, वही नमक नए कानूनों की मदद से सरकार का करीबी और जनता से दूर होता गया. प्रति मन नमक की कीमत सरकार ने दो रूपये रखा और उस पर सवा रूपये प्रति मन का टैक्स ( कर ) लगाया. 62.5% का कर! कंपनी या सरकार की आमदनी 1784 में बासठ लाख रुपयों तक हो गई थी. महज चार वर्षो में अस्सी हजार से बढ़ कर बासठ लाख!

ईस्ट इंडिया कंपनी को नमक से मुनाफ़ा कितना अच्छा लग रहा था इसे इससे जानिये कि 1788 में सरकार ने प्रति मन नमक की कीमत, थोक में, चार रूपये किया और उस पर सवा तीन रूपये का कर लगाया. 83% का कर! नए नमक क़ानून का सहारा लेकर, कंपनी तिरासी प्रतिशत का कर वसूल रही थी.

और जैसे यह सब कम हो कि 1835 में उस महान सरकार ने नमक व्यवसाय पर लगे करों की समीक्षा के लिये आयोग का गठन किया ताकि भारत में उत्पन्न नमक पर करों को बढ़ाकर नमक इतना महंगा कर दिया जाये कि इंग्लैण्ड के ‘लिवरपूल’ और ‘चेसायर’ में पैदा हो रहे खराब गुणवत्ता वाले नमक को भारत में खपाया जा सके. और यही हुआ भी. 1851 में यह विदेश से आयातित नमक 82 लाख मेट्रिक टन तक पहुँच चुका था! एक टन में एक हजार किलो होते हैं.

यह तो रही भारतीय नमक उत्पादन से अंगरेजी सरकार के कमाने की बात. इसमें उड़ीसा पर 1804 में हुए कब्जे की बात नहीं बता रहा, वहाँ नमक बनाने वाले ‘मलंग’ लोगों पर जुल्म की बात नहीं कर रहा, बस नमक के क़ानून बना कर उससे मुनाफ़ा कमाने की बात कर रहा हूँ.

लेकिन एक बात बताना जरुरी है कि उस समय तस्करी का क्या आलम था? तस्करी क्यों हो रही थी, इस पर अलग अलग राय हो सकती है. लेकिन तस्करी रोकने के लिये सरकार क्या कर रही थी, अगर हम यह जान लें तो जान सकते हैं कि सरकार नमक क़ानून क्यों लेकर आई थी और ऐसा क्या दांव पर लगा था जिससे नमक क़ानून की रक्षा के नाम पर इतना कुछ हो रहा था?

‘स्ट्रासे एंड स्ट्रासे’ की 1882 में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ महानदी से सिन्धु नदी तक की तेइस सौ मील की दूरी के बीच नाके तैयार किये गए थे जिन पर बारह हजार के करीब सिपाही और अधिकारी तैनात किये गए थे. जगह जगह कांटेदार बाड़ तैयार की गई थी, कहीं कहीं तो पत्थर की दीवारें, खाईयां भी खोदी गई थी. आशय यह था कि नमक का एक धेला भी अंगरेजी हुकूमत को कर दिए बिना किसी जरुरतमंद की थाली में न चला जाये. ब्रितानी हुकूमत का वह पूरा कारोबार सिर्फ मुनाफे के लिए नहीं बल्कि भारतीय जनता को नमक से दूर करने के लिये तथा व्यापारियों की कमर तोड़ने के लिये भी था.

दातागंज, जो आजकल बदायूं जिले में पड़ता है, के अलोपीदीन और यमुना पर लगे नाके को हमें इस कोण से देखना चाहिये.

हम इस कहानी के प्रथम वाक्य को समग्रता में देखते हैं: "जब नमक का नया विभाग बना और ईश्वरप्रदत्त वस्तु के व्यवहार करने का निषेध हो गया तो लोग चोरी-छिपे इसका व्यापार करने लगे". एक तरफ नमक इस तरह महंगा कर दिया गया था कि वह सरकार को अत्यधिक मुनाफ़ा दे और दूसरी तरफ अन्य तरीकों से लोगों की थाली तक नमक ले जाने का हर प्रयास कुचला जाये. इसकी खातिर नाके और बारह हजार सिपाहियों, अधिकारियों की फ़ौज खड़ी कर दी गई थी.

वंशीधर इनमें से ही एक है. वही मुन्शी वंशीधर जिनके परिचय में प्रेमचंद क्या खूब लिखते हैं,

‘मुंशी वंशीधर भी जुलेखा की विरह-कथा समाप्त करके शीरीं और फ़रहाद के प्रेम-वृत्तांत को नल और नील की लड़ाई और अमेरिका के आविष्कार से अधिक महत्व की बातें समझते हुए रोज़गार की खोज में निकले.’ नैतिकता के जिस रूप से हमारा परिचय कहानी के अगले हिस्से में होने जा रहा है उसके बारे में, उसके उद्भव के बारे में, प्रेमचंद पहले ही बड़ी बारीकी से इशारा से करते हैं, ‘प्रेम की कथाएं और शृंगार रस के काव्य पढ़कर फ़ारसीदां लोग सर्वोच्च पदों पर नियुक्त हो जाया करते थे.’

अगर हम नमक का क़ानून बनाए जाने के पीछे की चालाकियां नहीं समझते तब हम हर-हमेशा अलोपीदीन के बरक्स वंशीधर को खड़ा करते रहेंगे लेकिन प्रेमचंद ऐसा नहीं करते. वह अलोपीदीन का पक्��� नहीं लेते. कहानी की शुरुआत में उसका भी परिचय दे दिया है कि
‘पंडित अलोपीदीन इस इलाके के सबसे प्रतिष्ठित ज़मींदार थे. लाखों रुपए का लेन-देन करते थे, इधर छोटे से बड़े कौन ऐसे थे जो उनके ऋणी न हों.’

यहाँ यह बताना जरुरी है कि बुद्धिजीविता भारत में नौकरीपेशा लोगों के हाथ में रही इसलिए, या जाने किसलिए, हम सबने औद्योगिक घराने, जगत सेठ-बड़े व्यापारी, मंझोले व्यापारी और खुदरा व्यापारी के बीच के अंतर को समझने, उनकी स्थितियों को अलग अलग समझने की जहमत नहीं उठाई. और शायद यही वजह है कि जब मार्ट्स, मेगामार्ट्स, ऑनलाइन डेलिवरी कम्पनियां छोटे और मंझो���े स्तर के दुकानदारों को उखाड़ने पर आमादा हैं और उन दूकान मालिकों का रोजगार छीन कर उन्हें ‘सर्विस इंडस्ट्री’ में पहले से नौकरी खोज रहे लोगों की लम्बी कतारों में शामिल कर देने की तैयारी पूरी हो चुकी है तब भी सैद्धांतिक स्तर पर उनके पक्ष में कहने के लिये हमारे पास कुछ भी नहीं है. सिवाय कुछ राजनीतिक पार्टियों के, जो न जाने कब अपना पाला बदल दें.

बड़े मनीषियों ने इस विचारहीनता से टकराने की कोशिश की है. याद पड़ता है कि स्वदेशी आन्दोलन के वक्त, जैसे अभी चीन के सामान बहिष्कार करने की मांग चल रही है, जब विदेशी सामानों की होली जलाई जा रही थी तब भी सर्वाधिक नुक्सान में छोटे व्यापारी ही रहे थे क्योंकि विदेशी सामान उन दुकानों तक पहुँच चुके थे, वे उसकी कीमत दे चुके थे या बाद में दिया होगा. उनके पक्ष में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने मुहिम चलाई थी.
दूसरी तरफ, हमें यह मान लेने में सहूलियत थी कि व्यवसायी सारे एक जैसे हुआ करते हैं. इस निष्कर्ष ने हमें दूसरी आसानी भी उपलब्ध कराई कि सारे सरकारी नौकर एक जैसे होते हैं और सरकार के गलत होने से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता. दूसरी तरफ निजी संस्थानों में काम करने वाले, वह भले ही लिपिक क्यों न हो, चपरासी क्यों न हों, वह कोर्पोरेट चालाकियों का हिस्सा हो जाता है. यह सब सुविधाजनक तर्क हैं. यह एक क्षेपक के तौर वाली बात थी, इसे अलोपीदीन का डिफेन्स न माना जाये बल्कि छोटे, खुदरा व्यापारियों के व्यापक ‘इन्क्लूजन’ की बात हो, जैसे मध्यवर्ग या मंझोले किसानों की बात होती है.

कहानी में तनाव तब दिखता है जब अलोपीदीन नमक की गाड़ियों को छोड़ देने का आग्रह कर रहे हैं और वंशीधर रुखाई से मना करते हुए कहते हैं: ‘सरकारी हुक्म’.-इसके बाद जो अलोपीदीन कहते हैं वह अमूमन किसी भ्रष्ट आदमी का संवाद समझा जाता है, जो कि है भी, लेकिन यह कहानी हर वाक्य पर नैतिक और अनैतिक की हमारी अवधारणा पर चोट करती है. अलोपीदीन कहते हैं, ‘‘हम सरकारी हुक़्म को नहीं जानते और न सरकार को. हमारे सरकार तो आप ही हैं. हमारा और आपका तो घर का मामला है, हम कभी आपसे बाहर हो सकते हैं?’ इस वाक्य के बाद का हिस्सा सीधे सीधे रिश्वत की पेशकश पर आ जाता है और वह, संभव है, इसलिए भी हुआ हो क्योंकि ऐसी रिश्वतों की अति हो चुकी होगी. अलोपीदीन के इस संवाद को पढ़ते हुए एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि अलोपीदीन के पास और वंशीधर के पास यह सोचने-समझने की सहूलियत थी कि यह सरकार विदेशी है. जो नहीं समझ रहे थे वह इसलिए क्योंकि न समझने की उन्हें कीमत मिल रही थी. जगत सेठों से इन व्यपारियों की तुलना करना इसलिए भी गलत है. और दूसरे, यह अवधारणा कि सामान्य व्यापारियों को अगर मौक़ा मिले तो वे भी जगत सेठों की तरह इस देश से बर्ताव करेंगे, गलत है.

वह समय इस बात की पूरी गुंजाईश देता है कि जब अलोपीदीन कहते हैं, हमारा और आपका तो घर का मामला है, तब वे सिर्फ रिश्वत की पेशकश नहीं कर रहे बल्कि उसका आशय कुछ दूसरा भी होता है. और यह भी कि दांव पर नमक लगा था. अपने ही देश में नमक की तस्करी करनी पड़ रही थी. यह तस्करी क्रांतिकारी कदम नहीं था क्योंकि इससे वे लोग अपनी ही जेबें भर रहे थे. इस नमक तस्करी से हुई आमदनी शायद ही राष्ट्रवादी आन्दोलन में लगी हो, कम से कम इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिलता. लेकिन एक तरफ सरकार जहां नमक को कैद कर चुकी हो और मनमाने दामों व्यापार कर रही हो, वहीं दूसरी तरफ अगर कोई चोरी छुपे जनता को, अपने मुनाफे के साथ भी, नमक उपलब्ध करा रहा हो तो उसे अपराधी बता देना, वह भी ब्रितानी हुकूमत के क़ानून के बतौर, ज्यादती होगी. आखिर लड़ाई भी तो उसी हुकूमत से आजादी लेने की थी और कम से कम आजादी के पहले तो बिरले लोग ही जानते थे कि बदलाव नहीं आयेगा, वरना बड़ी आबादी तो ईमानदारी और शिद्दत से इसी इन्तजार में लड़ रही थी कि आजाद भारत उनके अपने सपनों का भारत होगा.

इन तथ्यों से गुजरना इस कहानी को स्याह-सफेद में देखने की गुंजाईश नहीं देता. लेकिन एक तर्क है जो कहानी के बीच में पाठक वंशीधर के पक्ष में इस्तेमाल करते हैं और क्या आश्चर्य कि अंत आते आते वही तर्क लेखक के विरुद्ध इस्तेमाल करने लगते हैं. वह तर्क है, परिस्थितियों का शिकार होना या नियमों का बंधक होना. एक बार को मान लेते हैं कि की वंशीधर नियम क़ानून से बंधे थे लेकिन इससे भी कहानी के पाठ पर फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह समूचा दृश्य-विधान अलोपीदीन के लिये रचा गया है. जो लोग ब्रितानी उपस्थिति को अस्वीकार करते हैं और नमक का दरोगा को उस ब्रितानी हुकूमत के दुष्परिणामों की कहानी न मान कर नैतिक अनैतिक का कोरा पाठ मान लेते हैं, वह भूल जाते हैं कि तथाकथित अनैतिक के साथ जो समाज जैसा व्यवहार करता है वह आईना होता है. प्रेमचंद ने ऐसे लोगों की क्या खूब खबर ली है, देखें:
‘जिसे देखिए वही पंडितजी के इस व्यवहार पर टीका-टिप्पणी कर रहा था, निंदा की बौछारें हो रही थीं, मानो संसार से अब पापी का पाप कट गया. पानी को दूध के नाम से बेचने वाला ग्वाला, कल्पित रोजनामचे भरने वाले अधिकारी वर्ग, रेल में बिना टिकट सफ़र करने वाले बाबू लोग, जाली दस्तावेज़ बनाने वाले सेठ और साहुकार यह सब के सब देवताओं की भांति गर्दनें चला रहे थे.’

इस पूरे खंड को पढ़ते हुए कहीं से नहीं लगता कि नमक क़ानून के जरिये हुई ब्रितानी ज्यादतियों से प्रेमचंद अनजान थे. नमक क़ानून बनाम नमक के उपभोक्ता के द्वन्द को लेखक भलीभांति समझ रहा है, वरना उन सबकी पहचान जारी नहीं करता जो अलोपीदीन की गिरफ्तारी पर कटाक्ष कर रहे हैं. और हुकूमत का कमाल देखिये कि कुछ ही समय के भीतर इस कहानी के दोनों पात्र अपमानित होते हैं. कचहरी से पहले अलोपीदीन गिरफ्तार होते हुए अपने ही शहर इलाके में अपमानित महसूस करते हैं और कचहरी समाप्त होने के बाद वंशीधर अपमानित होते हैं. हुकूमत बन्दर की तरह है जिसे किसी भी सूरत में रोटियाँ खा जानी है. हुकूमत चाहती तो अपने मातहत के लिये कुछ कर सकती थी, उसे मुअत्तल तो न ही होने देती लेकिन उसे नमक के ढेलों से मतलब था, उसे जब वंशीधर ने जब्त कर सौंप दिया तो जैसे वंशीधर हुकूमत के लिए अनुपयोगी हो गए!

इस कहानी के अंत पर बहुत सारा शोर मचा है. उस अंत को दो तरीके से समझने की कोशिश करते हैं. हरोन अप्पेलफील्ड ( Aharon Appelfeld ) का एक उपन्यास है: बादेनहेम 1939. जब पोलैंड के एक शहर को नात्सी सैनिक घेरने लगते हैं तो सभी उस शहर के निवासी एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरु करते हैं कि उन्हीं की वजह से सेना शहर में आ रही है. वे भोले भाले लोग नहीं जानते कि किसी न किसी बहाने नात्सियों को उन पर कब्जा करना ही था. ‘नमक का दरोगा’ पर बात करते हुए अक्सर हम इसी अंदाज में बात करते हैं कि जिस अलोपीदीन को कालाबाजारी के कारण गिरफ्तार किया, बाद में उसी की नौकरी कर ली. या यह कि एक भ्रष्ट सेठ के यहाँ वंशीधर ने नौकरी कर ली.

इधर एक पाठ यह भी उभरा है कि जो निजी कंपनियों या कोर्पोरेट्स में काम करते हैं, उनकी नियति वंशीधर वाली है. ऐसा कहने वाले नहीं जानते कि किसी भी सूरत में सरकारें सर्वाधिक अपराध करती हैं तो क्या हर सरकारी कर्मचारी को छ्त्तीसगढ़ में मची लूट का जिम्मेदार मान लिया जाये या नोटबंदी का जिम्मेदार मान लिया जाये?

यह अनुचित होगा. ठीक उसी तरह जैसे वंशीधर को इसलिए गलत मान लेना कि उसने अलोपीदीन की मैनेजरी स्वीकार कर ली. संस्थाएं और सरकार जितनी बड़ी होती जायेंगी हम बतौर मनुष्य उनके लिये उतने ही छोटे आंकडें होते जायेंगे लेकिन अपने लिये, अपने परिवार के लिये हम जीते जागते मनुष्य हैं. वंशीधर को भी अपना जीवन, अपना परिवार प्यारा होगा. जब सरकार ने, जिसके लिये उसने इतना बड़ा संकट मोल लिया और बदले में मुअत्तली मिली, उसकी फ़िक���र न की तब वंशीधर के पास रास्ते सीमित हो जाते हैं.

और अलोपीदीन?

आज की तारीख में भी यह सोचना मुश्किल है कि जो आपको अपमानित करवाए, आपको हथकड़ी डलवा दे, आपको सच्चे कटघरे में खड़ा करवा दे, आप उसमें गुणों की खान खोज लें. मनुष्यता को इसी रस्ते आगे बढना था लेकिन अफसोस इसके उदाहरण कम मिलते हैं. लेकिन अलोपीदीन का डिफेन्स कमजोर करते हुए हम यह कह सकते हैं, वह एक व्यापारी है और लाभ हानि में गले तक डूबा है इसलिए अपमान भूलकर एक ईमानदार आदमी के पास उसे खरीदने आया है.

और वंशीधर को अलोपीदीन की नौकरी स्वीकार कराते हुए लेखक ने यह दर्शाया है कि भारतीय समाज जो सामाजिक धरातल पर जातिवाद जैसे न जाने कितने भ्रष्टाचारों से घिरा है, उसमें कालाबाजारी को इकलौता भ्रष्टाचार मानना कितना सतही है. यह अन्ना आन्दोलन के समय भी स्पष्ट हुआ कि रिश्वतखोरी को दुनिया का सबसे बड़ा अपराध बताती जनता किस कदर चालाक या मासूम थी और उसके सहारे सत्ता में आई पार्टी, जो खुद गले तक करोपोरेट खुशामदी में डूबी थी, ने ऐसा तूमार बांधा कि अब लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

प्रत्यक्षतः यह कहानी रिश्वत और कालाबाजारी, नैतिक बनाम अनैतिक के आदिम द्वन्द्व की कहानी दिखती है लेकिन वास्तव में नमक जैसी अनिवार्य सामग्री पर किसी बड़ी हुकूमत का कब्जा हो जाने पर समाज के भीतर किस किस तरह की मुश्किलें उत्पन्न हो सकती हैं, वे मुश्किलें मनुष्य के व्यवहार जगत को किस कदर प्रभावित कर सकती हैं, इसकी भी कहानी है.

अंततः यह गुलाम भारत में नमक की कहानी है.

******
Profile Image for Debashree Sarkar.
1 review
August 11, 2017
Last weekend, I picked up the short story ‘Namak ka Daroga’ by Munshi Premchandji. This was the first book I read by Premchandji. Though written in the British era, the book somehow is still quite fresh. The protagonist comes from a very humble background. Owing to poverty and disparities, the protagonist’s father encourages him to accept bribes. But no amount of money could buy the protagonist’s honesty. As the story proceeds, one may feel that truth and honesty may not win all the battles but at the end it’s truth and honesty turn victorious and are generously rewarded.

The plot is quite predictable but still is quite well written. I look forward to reading more of Premchandji’s creations.
Profile Image for Mayank Kumar.
4 reviews1 follower
June 24, 2021
It is a collection of four short and interesting stories one of which was in my school curriculum, so kind of glimpses from childhood :)

These stories are:
1. The Salt Inspector (Namak ka daroga)
2. The Death Shroud (Kafan)
3. Panch Parmeshwar
4. Divine Justice (Ishwariya Nyaya)

All the stories are based on moral norms and ethical responsibilities structured in a way that you could relate to the life of Indians in the 1920s. One of the stories is a real-life incident that is hard to believe in today's world. These stories were written by the great author in the early 20th century when self-esteem, pride and truth were important for the community. It seems like an ideal community for the 21st century.
Profile Image for Pradyuman.
6 reviews
March 19, 2016
This story shows the negative side of society "Corruption" and shows that in the end Truth wins.
Profile Image for Sidharth Vardhan.
Author 23 books772 followers
August 7, 2016
The ending ruined whatever realism there was in the story. The protoginist is honest but he is honest towards wrong people -first towards British government then towards a corrupt officer.
Profile Image for Rajender Singh Bisht.
Author 3 books2 followers
June 23, 2018
जवाब नहीं प्रेमचन्द की कहानियाें का। मै तो इनकी कहानियों का बहुत बड़ा फैन हूं।
Profile Image for Tahoora Hashmi.
250 reviews31 followers
August 19, 2019
Such a simple and effective work by premchand! I had heard a lot about his work from my mother and studied some excerpts from his books in school but wanted to read his works again. Through the app called storytel (for audiobooks) I could easily get a hold of his work and it was narrated in a beautiful way too. The story comes with a great moral and the writing style is also very smooth and relatable.
6 reviews
May 28, 2021
Munshi Premchand is a legendary writer who is still playing a important role in hindi literature

I wanted too read this story for so long when I was in primary. it was supposed to be in my course in secondary but it changed a year before and now when I have read I am satisfied and happy .
1 review
July 15, 2021
नमक का दरोगा मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा लिखा गया एक बहुत ही शानदार कृत है| यह कहानी हमे अपने कर्म के प्रति ईमानदार होने की सीख देती है, और समझती है की जीवन मै भले ही कितने प्रलोभन आए पर एक ईमानदार आदमी के लिए निष्ठा और कर्तव्य ही सर्वोपरि होते है|
3 reviews
July 6, 2019
Very good short story

It is very creative book and draw an exact image of the event.
Premchand's imagination power is amazing and his word choice is awesome.
4 reviews
October 31, 2019
Short story by Munshiji....do read to improve your hindi

I have been an avid reader of Munshi Premchand's. works...I feel this is an average work he wrote . Do read it though
81 reviews1 follower
July 3, 2020
Picked up a Hindi book to read after so many years. This book is short with a simple story but the way Prechand has described everything is so enjoyable.
Profile Image for Ravi Bhati.
22 reviews
July 20, 2020
Short versions of Premchand Story

This book is mainly for kids. Good way to introduce people to a great Hindi writer. Stories are short and quick read
Profile Image for Aditya Jain.
96 reviews
August 12, 2020
Yet again Premchand amazes with defining the characters and the storyline. The ending just proves character is more important than money and should always be given importance.
Profile Image for Ankit Modi.
151 reviews40 followers
September 11, 2021
प्रेमचंद की सादगी और सरलता संजोये एक छोटी सी कहानी।
Profile Image for Nirali Thakkar.
6 reviews3 followers
August 11, 2025
The storytelling is nice but The climax of the story gives false moral lesson...
Displaying 1 - 30 of 40 reviews

Can't find what you're looking for?

Get help and learn more about the design.