ज्योतिष का अध्यन करते हुए मुझे पंद्रह-सोलह वर्ष का समय हो गया है ज्योतिष के शुरुआती सालों में जब मैं ज्योतिष की किताबों को पढ़ता था तो मुझे लगता था कि जो भी युतियाँ बन रही हैं या जो भी योग बन रहे हैं और उनके कारण जो भी घटनाएं घट रही हैं उनका कारण क्या है? मैं हमेशा चाहता था कि कोई ऐसी किताब हो जिसमें किसी भी घटना को कारण सहित बताया जाए, इस किताब को लिखते समय मैंने इस बात का ध्यान रखा है कि हर हिंदी समझने वाला व्यक्ति ज्योतिष को समझ सके और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
मुझे आपकी सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों हो तरह की प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा ।
विपुल जोशी हल्द्वानी (उत्तराखंड) 9528561144 78190 47760 vipuljoshii0001@gmail.com