मेरी नवीनतम रचना “चालबाज” मेरे द्वारा अब तक लिखे गए हिंदी और अंग्रेजी के कुल उपन्यासों की कतार में 31 वां उपन्यास है।
मेरे द्वारा लिखे गए हर उपन्यास के बाद पाठकों का जो अथाह प्यार मुझे मिला है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। पाठकों का यही प्यार मुझे में हर बार पहले से बेहतर लिखने की प्रेरणा तो देता ही है, साथ ही मुझे अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए आप के मनोरंजन के प्रति सजग भी रखता है।
यहाँ मैं पाठकों को एक बात बता दूँ कि मेरे पूर्व प्रकाशित उपन्यास “जान की बाजी” की नायिका के तौर पर CBI ऑफिसर बेला चौहान का किरदार बहुत सारे पाठकों को बहुत पसंद आया और इस किरदार को बहुत सराहना मिली है।
पाठकों के प्यार ने मेरे उपन्यास “जान की बाजी” को मेरे सफलतम और सर्वाधिक बिकने वì