पुस्तक परिचयये कहानी है पुलिस की नौकरी छोड़ कर प्राइवेट जासूस बने ध्रुव की।ये कहानी है कम उम्र के नौजवान प्रेमी प्रवर और नात्या की, जो जिंदगी में ही नहीं, जुर्म में भी एक दूसरे के साथी है।ये कहानी है राधा की, जिसके पति और उसकी रखैल की हत्या हो जाती है और पुलिस का शक राधा पर होता है।ये कहानी है और एक राधा की, जो अपने आप को रानी के नाम से बुलाना पसंद करती है।ये कहानी है रंजीत और काव्या की, जो पति पत्नी है। ये कहानी है मिथ्या की, जिसके बारे में जान कर आप चौंक जायेंगे।ये कहानी है एक पुलिस ऑफिसर शकील की, जो एक ‘औरतखोर’ के नाम से प्रसिद्ध है। कहानी शुरू होती है एक डबल मर्डर से, जहाँ एक बेवफा पति अपनी रखैल के साथ अपने घर में मृत पाया जाता है और पुलिस का पूरा शक मृतक की पत्नी पर जाता है