मेरी प्रस्तुत रचना “क़त्ल करुँगी पति का” एक अनोखी कहानी है जिसमे मधु कोचर नाम की एक भारतीय विवाहिता नारी अपने ही पति विजय कोचर का क़त्ल करने पर उतारू है।
आप के लिए ये जानना बहुत दिलचस्प होगा कि अपने ही पति क़त्ल कर देने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मधु को किन किन परिस्थतियों से गुजरना पड़ता है।
मधु कोचर अपने पति को क्यों मारना चाहती है, इसका कारण भी आप को कहानी के कुछ ही पृष्ट पढ़ने के बाद पता चल जायेगा। लेकिन उसके बाद जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती जाएगी, आप का परिचय मधु कोचर के असली किरदार और उसके अंदर बैठी एक चालक औरत से होता जायेगा।
एक साधारण गृहणी मधु कोचर अपना बदला लेने के लिए क्या क्या कर सकती है, ये पढ़ना पाठकों के लिए उत्सुकता बढ़ाने वाला है। जिस ठन्डे दिमाग और पूरी प्लानि