इस किताब के द्वारा लेखक ने जीवन के कुछ अलग रंगों को दिखाने की कोशिश की है जो अक्सर हमें अपने आस-पास के जीवन में दिख जाते है। कोई किस्सा आपको समाज के ढांचे के बारे में सोचने को मजबूर कर देगा तो कोई आपका भगवान के प्रति नज़रिये पर सवाल उठा देगा तो वही कोई किस्सा आपके होठों पर हल्की सी मुस्कान छोड़ जायेगा ।