अभिनय और फिल्म निर्माण अभिनय अत्यंत रोचक विषय है। किसी भी फिल्म का शुभारम्भ होता है एक आईडिया से अर्थात एक विचार से। आपके मस्तिष्क में कोई विचार आया और आपने उस विचार पर विचार किया और फिर उस विचार के विषय में आपने थोड़ा विस्तार से सोचा और फिर आपने उसे एक कहानी का रूप दे दिया। तत्पश्चात आपने उस में भाग लेने वाले पात्रों को चिन्हित किया। उनके आपस में वार्तालाप के संवाद लिखे और दृश्यों का विवरण लिखा। तो बस बन गई आपकी पटकथा यानि कि स्क्रिप्ट।आप चाहें अभिनय में रूचि रखते हों अथवा फिल्म निर्माण करना चाहते हों आपको फिल्म कला का चहुँमुखी ज्ञान होना आवश्यक है तभी आप इस विधा की बारीकियों को समझ पाएंगे। यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ आपको अपनी कला में तो पारंगत होना ही है, साथ ही उससे जुड़े सभी पह