(एक स्त्री और पुरुष अदालत में आमने सामने खड़े हैं जिन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने की अर्जी दी है। न्यायाधीश उनके तर्क वितर्क सुन रहे हैं। कुछ दर्शक भी कोर्ट रूम में उपस्थित हैं।)स्त्री- यह आदमी पांच मिनट भी बिस्तर में नहीं टिकता, क्या करूं ऐसे आदमी का?पुरुष-डार्लिंग, तीस वर्ष हो गए हैं हमारे विवाह को। मैं आदमी हूँ, घोडा तो नहीं हूँ ना? और घोड़ा भी तो बूढ़ा होता है ना? याद है आरम्भ में तो हम आधे आधे घंटे तक खेलते रहते थे? मैं टिकता था ना तुम्हारे सामने?स्त्री- जब शादी हुई थी तो मैं आधे घंटे में खाना बना लेती थी। और मैं तो आज भी आधे घंटे में खाना बना सकती हूँ।पुरुष- कहाँ तुम खाने के चक्कर में पड़ी रहती हो? वो अलग बात है, उम्र क्या आदमी का वेट करती है।(जज साहब दोनों की ओर क्रोधित दृष्टि से देख