यह क़िताब "तुम्हारी ख़बर" मुख्य रूप से युवाओं के लिए लिखी गई हैं। इस क़िताब में कवि अथवा लेखक लड़का लड़की के प्यार और एक दूसरे के बारे में जानने की उत्सुकता का वर्णन कर रहा ह। यह उनके कॉलेज और उसके बाद के प्यार भरी जिंदगी की कहानी ह जिसमें वे एक दूसरे से दूर होने पर एक दूसरे के हाल चाल पता करने के उपाय और तरीको को बताते हैं।।