सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि जो शेयर 5-10-15-20 प्रतिशत भागने वाला है, आप उसके प्राइस मूवमेंट से उसको पहचान सकें कि वह अब बढ़ने वाला है या गिरने वाला है।
इसे 'प्राइस एक्शन मूवमेंट' कहते हैं; जैसे सूर्य निकलने से पहले ही ब्राह्ममुहूर्त में रात का अंधकार दूर होने लगता है, आकाश में लालिमा छा जाती है, जिससे आभास हो जाता है कि सूर्य निकलने वाला है।
आजकल के शॉर्ट वीडियो स्टेटस और रील देख-देखकर मनुष्यों के एकाग्र होने की क्षमता कम हो रही है तथा 30 सेकंड तक पुस्तक पढ़कर वे आदत के मुताबिक उस पाठ को वहीं अधूरा छोड़कर, पन्ने पलटकर आगे से पढ़ने लगते हैं, ताकि पुस्तक में 30 सेकंड का कोई जादुई शॉर्टकट बताया गया हो तो उसे पढ़कर फटाफट ट्रेडिंग में मास्टर बन सकें।