लालगढ़ के माफिया डॉन रॉबिन को उसकी बहन खबर देती है कि उसने मैथिली को पास के शहर में देखा है. मैथिली, जो रोबिन का पहला और आखरी प्यार है. रॉबिन मैथिली से मिलने जाता है. पर मैथिली बहुत बेरहमी से उसे अपमान करता है. क्या आज का रोबिन यह अपमान सेह लेगा? या फिर वो वही करेगा जो रावणने सीता के साथ किया था?