ज्योतिष का अध्यन करते हुए मुझे पंद्रह-सोलह वर्ष से अधिक वर्षों का समय हो गया है ज्योतिष के शुरुआती सालों में जब मैं ज्योतिष की किताबों को पढ़ता था, तो मुझे लगता था कि जो भी युतियाँ बन रही हैं या जो भी योग बन रहे हैं और उनके कारण जो भी घटनाएं घट रही हैं उनका कारण क्या है?
मैं हमेशा चाहता था कि कोई ऐसी किताब हो जिसमें किसी भी घटना को कारण सहित बताया जाए, "तार्किक ज्योतिष" को लिखते समय मैंने इस बात का ध्यान रखा है कि हर हिंदी समझने वाला व्यक्ति ज्योतिष को समझ सके और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
वैसे तो ज्योतिषीय यात्रा में मिले हर व्यक्ति धन्यवाद करता हूं जिसने मदद की उसका भी जिसने मदद करने से इंकार किया उसका भी, क्योंकि हर किसी से मिलकर उसका व्यवहार देखकर मन में एक प्रश्न जरूर आत