प्रेम और श्रृंगार समाहित इस प्रेम काव्य संग्रह 'याद तुम्हारी'
ज़िदगी यादों का सफर है और प्रेम यादों की धुरी व जिंदगी की नींव। अंतःकरण की धुंधली यादें जब कागज़ पर जगह बनाती हैं तो कविता कहलाती हैं व प्रेम और स्नेह के क्षण जब यादों में मुस्कुराते हैं तो प्रेम काव्य बन जाते हैं और प्रेम कविताओं को माला में पिरोने की कोशिश है 'याद तुम्हारी'।