आई एस सी की नंबर एक एजेंट रीमा भारती। एक क्लब में बैठी रीमा भारती ने इत्तेफाकन एक बात चीत सुनी। बातचीत से साफ़ जाहिर था कि एक लड़का एक लड़की को ब्लैक मेल कर रहा था। रीमा ने लड़की की मदद करने का विचार किया। लेकिन जब उसने मामले में हाथ डाला तो पाया कि मामला मामूली ब्लैक मेल से कुछ ज्यादा गहरा था। क्या रीमा मामला सुलझा पायी?
उपन्यास मुझे बहुत पसंद आया। उपन्यास बेहद रोमांचक है जिसने अंत तक मुझे बोरियत का एहसास नहीं होने दिया। उपन्यास के विषय में मेरे पूरे विचार आप निम्न लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं : डोंट टच मी