कानून का दूसरा नाम केशव पंडित है और केशव पंडित अपने सामने कानून के पंडितों को ठहरने नहीं देता।
वह उपन्यास जिसमें इस सदाबहार किरदार का बचपन बताया गया है । वह बचपन जिसे पड़ने क बाद एक तरफ आप व्यवस्था से नफरत करने लगेंगे और दूसरी तरफ इस किरदार से बेहद प्यार । साथ ही ये प्रेरड़ा भी लेंगे कि सदी गली वव्यस्था से कैसे लड़ना चाहिए ।