बीस साल बाद एस सी बेदी ने फिर से अपनी चमत्कारी कलम उठा ली है और राजन-इक़बाल सीरीज़ को एक नए सिरे से लिखना शुरू किया है. राजन-इक़बाल अब कहलायेंगे सीक्रेट एजेंट 99+ राजन-इकबाल. 'ठंडी रेत' नैरोबी के रेगिस्तान के नीचे बसने वाले स्वर्ग की एक अनोखी दास्तान है, जिसका पर्दाफाश करते हैं राजन इक़बाल, सलमा, बलबीर व अन्य जांबाज़ लड़ाके