काल्पनिक सुपरहीरोज के हैरतअंगेज कारनामों से प्रेरित होकर जब एक छात्र राहुल निकल पड़ा सुपरबॅाय बनने के लिए तो उसके रास्ते में आ खड़ा हुआ डोगा! मगर डोगा की नसीहतें उस बच्चे के दिमाग से सुपरबॅाय बनने का भूत ना उतार पाईं! आखिर क्या हुआ इस टकराव का अंजाम?