एक खुबसूरत लडकी अनु, जिसका पूरा नाम अनामिका सिंह था. और सांवला सलोना लड़का कार्तिक, जिसका पूरा नाम कार्तिकेय सिंह था. दोनों ही अपने माँ बाप रमादेवी और ओमनाथ के गोद लिए हुए बच्चे थे. जोड़ी तो दोनों की बचपन में ही तय हो गयी थी. लेकिन बड़े हुये तो दोनों में मोहब्बत भी हो गयी. अनु एमबीबीएस कर रही थी और कार्तिक मास्टर्स. दोनों में बेहिसाब मोहब्बत थी. जब से दोनों के दिल मिले तब से एक पल भी एकदूसरे के बिना चैन न पड़ता था. दोनों की सगाई भी तय कर दी गयी. क्योंकि इस वक्त दोनों में से किसी का भी मन शादी करने का नहीं था. दोनों चाहते थे कि अपनी अपनी पढाई खत्म करने के बाद ही शादी करेंगे. घर वालों ने सगाई कर आगे का रास्ता तय कर दिया था. लेकिन एकदम से सब कुछ बदल गया. न अनु को पता चला और न ही कार्तिक को. लेकिन इस बदलाव से दोनों की जिन्दगी पूरी तरह बदल गयी. मानो या तो कुछ था ही नहीं या फिर सबकुछ सपना सा लगता था.