ये मेरा चौथा कहानी संग्रह है. जिसमें मैंने उन कहानियों को इकट्ठा कर आपके लिए तैयार किया है, जो मुझे खुद भी काफी हद तक पसंद हैं. मुझे उम्मीद है आपको भी ऐसा हि महसूस होंगा. क्योंकि इन सब कहानियों में आपको अपने आसपास के लोग या अपना समाज बिखरा नजर आएगा. जिसमें आप खोते चले जायेंगें. आपको वाही सब महसूस होगा जो मुझे लिखते समय हुआ था. इसमें अधिकतर वो कहानियां हैं जो मैने अपने आसपास होते देखा. आप कह सकते हैं कि ये सब सच्चाई के काफी करीब हैं. पढने के बाद आपको कहानियां कैसी लगी ये मुझे बताना न भूलियेगा. धन्यवाद