यह उपन्यास तीन दोस्तों की कॉलेज में मौज-मस्ती और कॉलेज से निकलने के बाद की जिन्दगी पर आधारित है | सम्मोहन (hypnotism) से सपने को डिकोड करना | व्यवहारिक अध्यात्म से कैसे हम हर मुश्किल और भविष्य को देख सकते हैं | ड्रग्स व आतंकवाद | प्यार उम्र जाति और मजहब नहीं देखता है और सच्चे प्यार का एहसास क्या होता है | ऐसे ही कुछ विषयों को इस उपन्यास में एक रोचक कहानी में पिरोया गया है |