पुस्तक के विषय में: जीवन साथी कुछ पन्ने मेरी ज़िन्दगी के में आपका स्वागत है। कहानी एक लड़के जीत की है। जीत एक डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में काम करता है। जब वह इंजीनियरिंग की आखरी साल में होता है तो जीत शिक्षक की बहन के प्यार में पड़ जाता है, पर वो उलझन में रहता है की उसे प्यार है या सिर्फ खिचाव और एक दिन उसकी उलझन दूर हो जाती है। जीत को लगता है उसको उसका जीवन साथी मिल गया है पर उसकी जिंदगी में बहुत सी मुसीबत आती है। ज़िन्दगी के सफ़र में चलते हुए जीत के सफर को देखिये और हमारा साथ दीजिये। ****************************************************************************************************************************** जितेन्द्र साहू के बारे मेंः- साहित्य की दुनिया में एक नया सितारा उभर कर सामने आया है. इस प्रतिभाशाली व्यक्ति ने विश्वास की छलांग लगाई है, एक ऐसी साहित्यिक यात्रा की शुरुआत की है जिसके बारे में बहुत