It is the inner voice of her heart for her soulmate. Though she knows they can't be together in this life, she still wants him to be a bit considerate towards her. She wants him to understand her feelings and be with her emotionally. His practical approach towards life pains her and she finds herself incomplete. The inner most feelings of a common girl are expressed in this book.
'कभी मन खुश होता है तो फिजा भी खुशनुमा लगती है और कभी मौसम खुशनुमा हो तो दिल किसी की यादो मे ढूब जाता है ' यह किताब नहीं एक औरत के दिल की काहानी है ,ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ने अपना दिल खोल क रख दिया हो . यह एक दिल की दास्तान है जो दिल से दिल तक पहुच रही है. हर शब्द अपने आप मे एक भाव व्यकत कर रहा है. कित्ताब को कविता की भाषा मे लिखा गया है और यह साफ है लेखक ने अपने दिल से एक एक शब्द लिखा है और हर बो बात जो बह कहना चाहती थी वह हर दिल तक पहुची है . मुझे बहुत ही पसंद आयी और आप सब भी ऐस किताब को पढ़े यह एक औरत की इच्छा ,भावनाये और उसकी कही अनकही बातों को दर्शाती है .