इस पुस्तक को पढ़ना कुम्भ की ज्ञान-गंगा में डुबकी लगाने की तरह होगा। यह कुम्भ की प्राचीन परंपरा पर एक एन्साइक्लोपीडिया है, जिसमें कुम्भ के सभी पहलुओं को समेटने का प्रयास किया गया है। साथ ही इसमें प्रयागराज के धार्मिक और सांस्कृतिक पक्षों पर भी पर्याप्त प्रकाश डाला गया है। यह तीर्थक्षेत्र प्रयाग के लगभग सभी महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराते हुए पाठक को तीर्थयात्रा का सुख भी देती है।