1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस जनसंघ की नींव रखी, उस पार्टी ने 1977 में अन्य पार्टियों के साथ मिलकर जनता पार्टी की स्थापना की। फिर 1980 में हिन्दुत्व की मूल विचारधारा की राह अपनाते हुए ‘भारतीय जनता पार्टी’ का रूप ले लिया। वैसे भी राजनीति और कुछ नहीं, बदलते समय के साथ चलते हुए सत्ता हासिल करने की जुगत है। बीजेपी ने 1984 के लोकसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से दो सीटे हासिल की, और तीस सालों के भीतर ही 2014 में 282 सीटें जीतने की कुव्वत भी दिखाई। बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाली पार्टी के अलावा प्राथमिक सदस्यता के लिहाज़ से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाना का श्रेय नरेन्द्र मोदी को जाता है। कहते हैं, मोदी ‘विध्वंसक नायक’ हैं, ‘ग्रेट डिसरप्टर’ हैं। वे पूरी ताक़त के साथ काम भी करते हैं, और उसकी मार्के&