डेविलांश (Part of Devil) सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, मैं आपके बीच में एक ऐसी रहस्य, रोमांच, तिलिस्म और जादू के अनूठे मेल की कहानी, जो हिंदी कहानी क्षेत्र को एक नया मुकाम देने की काबलियत रखती है, जिसके अंदर आप जितना चाहे कल्पनालोक में गोता लगा सकते है | ये कहानी आपकी सोच, समझ और आपकी रहस्य सुलझाने की काबलियत को चुनौती देती है | अगर आपको अपने दिमाग को कसरत करनी है, अगर आपको भी अनसुलझे राजो को सुलझाने में मजा आता है, तो ये कहानी आपके लिए ही है | दोस्तों scientist कहते है, इस सृष्टि में एक हमारा ही ब्रह्मांड अस्तित्व में नही है, इसके जैसे सैकड़ों ब्रह्मांड परत दर परत एक-दूसरे के ऊपर मौजूद है | उसी तरफ आप सबने में सुना ही होगा, एक हमारी ही दुनियाँ इस धरती पर मौजूद नही है, इसके जैसी करोड़ो दुनियाँ है, जो हमारे साथ–2 चल &#