ख्वाबों का गुलदस्ता मेरा पहला कहानी-संग्रह है। कई दफा हम जिंदगी को ख्वाबों मे और ख्वाबों को जिंदगी मे उतार लेना चाहते हैं, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता। फिर एक-एक करके हम ख्वाबों और जिंदगी के कुछ हिस्सों को किसी गुलदस्ते मे सजाते जाते हैं। उसी गुलदस्ते के कुछ हिस्से आप के साथ साझा कर रहा हूँ। इस संग्रह से किसी भी रूप मे अगर आप जुड़ पाए तो ये मेरी खुशकिस्मती होगी, नहीं तो इसे मेरा प्यार समझ कर अपने गुलदस्ते मे सजा लीजियेगा।
कहानियां सरल भाषा में लिखी गई है और इन्हें सफर के दौरान या काम के बीच में मिले समय में पढ़ा जा सकता है। कहानियां हिंदी के नए पाठकों को खासकर आकर्षित करेंगी क्योंकि इनकी की भाषा आज-कल की भाषा है।