अय्लान कुर्दी मरने के बाद ऐसी दुनिया में जाता है, जहाँ की कल्पना उसने हमेशा अपनी माँ के साथ बैठ कर की थी । किंतु वहाँ उसे एक दुविधा भी थी । क्या यही जन्नत है ? क्या यहाँ मौजूद वह आदमी जो सभी बच्चों को प्यार कर रहा है और उनका ध्यान रख रहा है, वही खुदा है ? क्या इसी के नाम पर उसके माता - पिता की हत्या हुई थी ? इसी के साथ कुछ और भी बच्चे हैं जो अपने रब, राम और जीसस को भी खोज रहे हैं ।