एक बलात्कारी मरने के बाद यमराज व चित्रगुप्त द्वारा नर्क में भेजा जाता है । किंतु उसे अपनी गलती का जरा भी अहसास नहीं होता और साथ ही यमराज को वह अपनी अंतिम इच्छा के रूप में भगवान विष्णु से मिलने की बात रखता है, जिसे यमराज मना नहीं कर पाते । लेकिन उसके बाद उसे भगवान शिव व् भगवान ब्रह्मा से भी मिलना होता है । और तीनों लोकों की यात्रा के बाद जब यमराज उस बलात्कारी को लेकर वापस लौटते हैं तो इस सारे वृतांत को अपनी डायरी मेंं उकेरते हैं ।