आज कल किसी भी क्षेत्र में interview के बगैर आप की entry संभव नहीं है, चाहे किसी कंपनी में नौकरी हो या फिर बच्चे का स्कूल- कॉलेज में दाखिला हो। शादी के लिए भी आपको इस पड़ाव से गुजरना पड़ता है। अपनी short story cum कविता के माध्यम से मैंने अपने मित्र के experience को शब्दों में रचने की कोशिश की है।