यह कहानी एक ऐसे लड़के की है जो जिन्दगी में बहुत कुछ हासिल करना चाहता था पर वह बचपन से यह सुन रखा था कि जिसकी किस्मत अच्छी होती है, उसी को सफलता मिलती है । किस्मत की वजह से बबलू 10+2 में फेल होने के बाद कॉलेज जाना छोड़ दिया और यही नहीं पिता जी से पैसे उधार लेकर अपना बिजनेस शुरु किया और वह भी बंद हो गया । पिता जी ने बबलू से साफ-साफ कह दिया था कि अगर बिजनेस नहीं चला तो उसे सारा पैसा लौटाना पड़ेगा । उसकी किस्मत साथ देगी कि नहीं ,यह जानने के लिए बबलू एक मंदिर से दूसरे मंदिर के भगवान से शिकायत की और यही नहीं उसकी वजह से भगवान के घर में चर्चा शुरु हो गयी । भगवान के एक इशारे ने बबलू की पूरी जिन्दगी बदल दी; भगवान ने कहा अगर हर इंसान मेरे इशारे को पहचान ले तो वह भी किस्मत का खिलाड़ी बन सकता है ।