अभय की शादी उसके मन के ख़िलाफ़ प्रिया से तय कर दिया जाता हैं । न चाहते हुए भी अभय को प्रिया से मिलने जाना पड़ता है और वह दोबारा इश्क़ कर बैठता हैं फिर..
इश्क़ और बदलाव के लिए लिखने वालें अनिल के राय का जन्म बिहार के पटना जिले में स्थित एक छोटा-सा क़स्बा हरसामचक में हुआ हैं । ये इंजीनियर हैं और गणित पढ़ाने में काफी रूचि रखते हैं । ये काफी सहज़ और बोलचाल की भाषा में लिखते हैं । इनका मानना हैं कि अपनी लेखनी का भाषा इतनी सरल रखी जाएँ कि एक प्राइमरी तक पढ़ा व्यक्ति समझ सकें ।"मैं मोहब्बत -लाइफ लव लक" इनकी पहली उपन्यास हैं । इनका एक पता फेसबुक और ट्विटर भी है जो आपको www.facebook.com/anilkray.fanpage और www.twitter.com/kranil02 की गलियों में मिल जायेंगें । www.anilkray.blogspot.in इनका ब्लॉग हैं जहाँ आप इनके रचनाओं से परिवारीक हो सकते हैं । mainmohabbat@gmail.com इनका ईमेल आईडी हैं ।