Nightmare is written by Mala Modi. It is a hindi fiction novel based on a medical coaching life from Rajasthan. Story is full of love, struggle, friendship, family and dreams. The dream to becoming a doctor is not a easy task. It is like nightmare which is full of scary struggle.
युवा हिन्दी लेखक माला मोदी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आने वाले गाँव भावनगर के निवासी हैं। इनके द्वारा लिखा गीत कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का विश्विद्यालय गीत के तौर पर अपना लिया गया है। इनको बचपन से लिखने का काफ़ी शौक रहा है। किताब नाइटमेयर इनका पहला उपन्यास है। नाइटमेयर एक कोचिंग लाइफ पर आधारित कहानी है। जहां मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए दिन रात मेहनत करने वालों के संघर्ष की कहानी है।
मेडिकल कॉलेज में जाना आसान नहीं होता है, किस्मत अच्छी हो तो एक साल कोचिंग करते ही मेडिकल कॉलेज के दर्शन हो जाते है। वरना लगे रहो साल दर साल। उसमे भी दो से चार साल तो मान के चलो। कहानी कुछ इसी आधार पर है, गांव से निकल कर एक लड़का शहर आता है, एक सपना लेकर, डॉक्टर बनने का। नया जोश, नई ऊर्जा के साथ कोचिंग लाइफ में घुस तो जाता है परंतु धीरे धीरे वो उस कोचिंग रफी अंधेरी दुनिया में खोता जाता है। और फिर जो सपना से कुछ बनने का देखा था अब उसी सपने से डर लगने लगता है और कब वो सपना नाइटमेयर में बदल जाता है वो भी नहीं समझ पाता है। लेकिन हां..! रात कितनी भी डरावनी क्यों न हो, सूरज की किरणों के साथ एक मनमोहक सुबह का आगाज़ तो होगा ही। उसी सूरज की किरणों के आगमन की कहानी जरूर पड़े, नाइटमेयर के साथ।
"The Novel Nightmare" Is written by mala modi who is yong and energing writer . The nightmare all about an untold story of a student who a dream want a doctor in future... Excellent story... Best wishes