ई.1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई, ई.1933 में चौधरी रहमत अली ने लंदन में ‘पंजाब, काश्मीर, सिंध, सीमांत प्रदेश तथा ब्लूचिस्तान’ नामक ब्रिटिश-भारतीय प्रांतों के नामों को मिलाकर ‘पाकिस्तान’ शब्द का निर्माण किया, ई.1940 में लाहौर में मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया तथा ई.1947 में कराची में पाकिस्तान का निर्माण हुआ। ऊपरी तौर से देखने पर पाकिस्तान के निर्माण का इतिहास इन्हीं 41 वर्षों के संघर्ष का परिणाम लगता है किंतु पाकिस्तान को बनाने और पाकिस्तान को बनने से रोकने के लिए भारतीय जनता ने एक लम्बा संघर्ष किया गया। इस पुस्तक में पाकिस्तान के निर्माण के लिए हुए राजनीतिक संघर्ष का इतिहास लिखा गया है।