पंचतंत्र की कहानियाँ सदियों से ही भारत में बहुत प्रचलित रही हैं। ये कहानियाँ हम में से हर एक के बचपन का अटूट हिस्सा हैं। पंचतंत्र की ये छोटी-बड़ी कहानियाँ सुनने में जितनी दिलचस्प हैं, उतनी ही गहराई से हमें ज़िंदगी के अहम सबक भी सिखा जाती हैं। छोटी-छोटी लेकिन अहम बातों को समझाने के लिए जहां कहीं-कहीं मानव पात्रों का सहारा लिया गया है तो कहीं शेर-चूहा, हाथी, गीदड़ जैसे पशु पात्रों के इस्तेमाल के साथ इसे और भी ज्यादा रोचक बनाया गया है। तो देर किस बात की है – आईए तैयार हो जाईए हमारे साथ एक मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद सफर पर चलने के लिए।