Top Review (5.0 out of 5 stars) by Rajendra K Goel An amazing collection! Just finished reading this amazing poetry collection. Am particularly impressed by the sheer depth of imagination and sensitivity of the poet.--------------- कभी मेरे मन में कुछ विचार आते हैं.. या भावनाएं उमड़ती है.. और कभी शायद कोई अज्ञात शक्ति मेरे कान में कुछ फुसफुसाती हैं .. या बस ऐसे ही कुछ कहने का मन हो आता है तो कहीं कविता का जन्म होता है। भावनाओं का सफ़र (The Journey of Emotions) मेरी कविताओं का यह संकलन... मेरा स्वयं का सफ़र है। हर कविता में मेरा कोई अंश प्रतिबिम्बित होता है। ४० वर्ष से अधिक लम्बे अंतराल में लिखी गयी ये कवितायें अब तक जगह-जगह... कुछ डायरियों में, कुछ पीले पड़ते जा रहे पन्नों में, कुछ पत्रों में .. खोई रहीं थीं। यह संकलन अपने आप को आप सब से बाँटने का प्रयास है।