क्या देव वापिस 2021 में आ पाएगा?क्या राजा सूरजभान देव को मार देगा?देव, एक साधारण लड़का, स्कूल के लंच ब्रेक में पहाड़ी पर गया, और वहीं से समय स्लिप की घटना के कारण वर्ष 1010 में पहुँच गया, जहाँ उसकी भेंट हुई विश्व के सर्वाधिक क्रूर और अत्याचारी राजा, विदिशा नरेश सूरजभान से, जो उसे मारकर अमर होना चाह रहा था।समय के यात्री : एक बाल उपन्यास, समय के हेर फेर का सफर है। यदि आप देव की जादुई समय यात्रा को जानना चाहते हैं तो अभी पढ़ें।best diwali gift for you child for free.