सही तरिके से एसआईपी की ताकत जो समझ गये उनके हाथ समझो अलादीन का चिराग लग गया। सब जानते है कि एसआईपी करनी चाहिये पर वो ये समझ नहीं पाते कि बून्द बून्द बचत से घड़ा कैसे भरेगा पर आपके हाथ में जो पुस्तक है इस पुस्तक में एक जैन व्यापारी द्वारा बताये गये गूढ़ रहस्यों के साथ एसआईपी से घड़ा नहीं सरोवर भरने की जानकारी दी गयी है। पुस्तक में बताये उपाय इतने सरल है कि आप किसी भी उम्र में आर्थिक आजादी की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।पुस्तक के मुख्य आकर्षणः-1. एस.आई.पी. के साथ एकमुश्त निवेश व सिस्टैमेटिक विड्रॉल प्लान को मिक्स कर के हम कर मुक्त (लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन) वाली मासिक आय का सिस्टम बना सकते है। यह सिस्टम इस पुस्तक में विस्तार से समझाया है कि कैसे जीवन भर नियमित मासिक कर मुक्त आय एस.आई.पी.
Simple and efficient way towards financial freedom
Unbelievably simple and straight forward methods which will not take more than 30 mins a day, but have potential to make any disciplined investor Crore pati.