जब सेठ मोहन जयसवाल की पत्नी माला आत्महत्या कर देती है तो पुलिस को लगने लगता है कि मामला इतना सीधा नहीं है। इसलिए आई जी के कहने पर राजन और उसकी टीम इस मामले की तहकीकात शुरू कर देते हैं।
क्या मामला ने असल में आत्महत्या की थी? अगर हाँ तो क्यों? अगर नहीं तो उसकी हत्या के पीछे कौन था?