सेना के सिपाही रामचंदर ने एक हत्या की है, लेकिन इसके लिए वह कितना ज़िम्मेदार है? डॉक्टर सुकांत क्या अपनी प्रेमिका अपूर्वा को हत्या के आरोप में फांसी की सजा से बचा सकेगा? लोगों का भविष्य बताने वाला सिद्धड़ क्या उनकी महत्वाकांक्षाओं के फंदे से जीवित बच पाएगा? स्वदेश दीपक के इन प्रसिद्ध नाटकों में जाति व्यवस्था, सामंती सत्ता और अंधविश्वासों और संपन्नता की ओर एक अंधी दौड़ की मानवद्रोही हकीकत उजागर होती है.