ईंट पत्थरों से बनी एक बेजुबां सोसायटी अगर अपने आसपास के लोगों के बारे में कुछ महसूस करना शुरू कर दे और बताए कि वह आजकल क्या देख रही है, कितना इश्क है उसके आसपास ! फ्लैट्स में रहने वालों की कितनी प्रेम कहानियां चल रही हैं! सब सुनने में, जानने में कितना मजा आएगा न!