Jitesh > Jitesh's Quotes

Showing 1-1 of 1
sort by

  • #1
    Atal Bihari Vajpayee
    “आओ फिर से दिया जलाएँ
    भरी दुपहरी में अंधियारा

    सूरज परछाई से हारा
    अंतरतम का नेह निचोड़ें

    बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
    आओ फिर से दिया जलाएँ

    हम पड़ाव को समझे मंज़िल
    लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल

    वतर्मान के मोहजाल में
    आने वाला कल न भुलाएँ।

    आओ फिर से दिया जलाएँ।

    आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
    अपनों के विघ्नों ने घेरा

    अंतिम जय का वज़्र बनाने
    नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।

    आओ फिर से दिया जलाएँ”
    Atal Bihari Vajpayee



Rss