Goodreads helps you follow your favorite authors. Be the first to learn about new releases!
Start by following Anu mehta.
Showing 1-9 of 9
“Sir, thank you for teaching me to read and write
Thank you for teaching me the identity of right and wrong
Thank you for giving me the courage to dream big and kiss the sky
Thank you for being my mentor and light.
Happy Teacher's Day.”
―
Thank you for teaching me the identity of right and wrong
Thank you for giving me the courage to dream big and kiss the sky
Thank you for being my mentor and light.
Happy Teacher's Day.”
―
“My teacher has contributed a lot in my life. Whatever I am today, I have reached this point by walking on the right path given by the knowledge and shown by my teacher. That is why I am thankful to my teacher all my life.”
―
―
“तु और तेरी दोस्ती
मेरी नज़र में मेरी दोस्त बहुत 'माईने' रखती है, जो हर वक़्त मेरे साथ होने का एहसास दिलाती है । लोग कहते है ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है । लेकिन पर मैं कहती हूँ, अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते है ।
किसी ने सच ही कहा है :-
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है.
कभी नफ़रत तो कभी एक दुसरे का मेल है.
दुनिया में बिक जाते है हर रिश्ते,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल होती है.
आइए अपने शब्दों अपने दोस्त के लिए कुछ कहना चाहती हूँ अगर आपकी भी कोई ऐसा दोस्त हो जिस के बिना आपको आपकी ज़िन्दगी आपकी दोस्त के बिना बेरंग लगती है उनको ये कविता भेज सकते है……….
एहसान नहीं एहसास है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का भार नहीं, खूबसूरत एहसास है तेरी दोस्ती
जिंदगी की मुश्किल नहीं, मुश्किलों का हल है तेरी दोस्ती,
मेरे सपनो की उड़ान और प्यारी सी मुस्कान है तेरी दोस्ती,
जान देना कोई बड़ी बात नहीं, उम्र भर साथ देना है तेरी दोस्ती,
गुलाब के फूल और उसकी महकती हुए खुशबू का राज है तेरी दोस्ती,
Negi तुम नहीं जानती तुम और तेरी दोस्ती दोनों कितनी प्यारी है…
उन दिनों की बात है जब वो Interview देने Aishwarya Group आई थी, तब First Introduction हुआ था तो उसकी मासूमियत उसके चेहरे पे झलक रही थी । उसका धीरे -2 से बोलना बहुत प्यारा सा लगा दिल को छू रहा था ।
Interview के कुछ दिनों के बाद 29/11/2017 को Aishwarya Health Care में New joining थी । सारे Employee की तरह Negi का Introduction सब (General Manager, HOD All Employee) से करवाया……
मुझे नहीं पता वो मेरे बारे में क्या सोचती थी मेरे प्रति उसके क्या विचार थी । मेरी ओर से दिन- प्रतिदिन थोड़ी -2 Attachment उसके लिए बढ़ रही थी । मुझे उसकी बातें और हरकतें मुझे बहुत अच्छी लगती थी । एक तो वो कुछ बोलती नहीं थी और जब भी बोलती थी बहुत तेजी से बोलती, कभी -2 वो मेरा नाम ले लेती थी जब मेरा नाम लेती मुझे बहुत अच्छा लगता है पर मैंने उसको कभी एहसास नहीं होने दिया जब वो मेरा नाम लेती है तो मुझे कितना अच्छा लगता है एक अपनापन सा feel होता है कुछ लोग उसके बारे में बहुत गलत बोलते थे पर मैंने उन लोगो की बातों को Ignore कर देती थी ।
(कुछ दिनो के बाद)
वक्त के साथ-साथ हमारा ये रिश्ता और मजबूत बनता गया और अजनबी से बहुत अच्छे दोस्त बन गए । Office से Rental House और Rental House से Office एक साथ आना - जाना शुरू हो गया । उसका Rental House मेरे Rental House से 2 km की दुरी पे था । हम दोनों का एक बस में आना जाना रहता था, हम दोनों एक साथ एक ही Prem बस में Office आते थे और एक साथ एक ही Rental House Friends बस में जाते थे । हम दोनों का सफर बहुत अच्छा था, बहुत अच्छा था वो बीता कल ।
Negi का पूरा नाम Hemlata है । मैं उसको प्यार से Negi बोलती हूँ, मेरी पहाड़ों की रानी, Negi उत्तराखंड की रहने वाली है, वो बहुत अच्छी लड़की है बस उसकी एक ही कमी है, वो बहुत कम बोलती है सारे उसका मजाक उड़ाते रहते थे जो मुझे पसंद नहीं आता ।
मानती हूँ कम बोलना सबसे अच्छी बात मानी जाती है और यह एक सच्चे और सभ्य इंसान की पहचान भी होती है। इस दुनिया मे कई तरह के लोग हैं जिनके सोचने का तरीका अलग अलग है। कुछ लोग कम बोलने वाले को पसन्द करते हैं तो कुछ लोग अधिक बोलने वाले को ।
अधिक बोलने वाले का तो कुछ भी नुकसान नही होता लेकिन कम बोलने वाले कभी कभी मुसीबत में पड़ जाते हैं । Negi के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा था धीरे -2 समय बढ़ता गया ।
कुछ लोग Negi की ज्यादा खिल्ली उड़ाते हैं और ये खिल्ली उड़ाने वाले लोग वे ही होते हैं जो खुद किसी काम के नही होते । Negi ना ही अपने हक ले लिए किसी से लड़ नही पाती थी ।
जिसके वजह से कभी कभी वह खुद का हक भी गवां बैठती है। इसलिए हर रोज उसको समझना ये जरूरी था कि हर जगह कम न बोला जाए ।
जहां इसकी जैसी जरूरत है वैसा ही करने में भलाई है। अक्सर देखा गया है Negi की कम बोलने की आदत लोगो को ज्यादा बिगाड़ा दिया था जिसके चलते दूसरे लोग उसको सुना देते है
लेकिन वो जवाब नही दे पाती।
कोई भी कभी भी कुछ भी कह देता है क्योंकि लोग ये जान चुके थे
कि Negi जवाब में कुछ नही कह पायेगी । इसलिए यह जरूरी है कि Negi इतना भी कम नही बोलो की सामने वाला कुछ भी कह के निकल जाए । कम बोलना बहुत ही अच्छी बात है लेकिन Negi कम बोलने की वजह से खुद ही परेशान हो जाती थी ।
सब से अच्छी बात ये है जरूरत के अनुसार Negi ने खुद को Change कर लिया ।
कब कहां कितना बोलना सब सीख गई है अब हमारी Negi बड़ी हो गई है
अब वो कभी कभी मुझे भी समझती है जब मै परेशान हो जाती हूँ ।”
―
मेरी नज़र में मेरी दोस्त बहुत 'माईने' रखती है, जो हर वक़्त मेरे साथ होने का एहसास दिलाती है । लोग कहते है ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है । लेकिन पर मैं कहती हूँ, अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते है ।
किसी ने सच ही कहा है :-
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है.
कभी नफ़रत तो कभी एक दुसरे का मेल है.
दुनिया में बिक जाते है हर रिश्ते,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल होती है.
आइए अपने शब्दों अपने दोस्त के लिए कुछ कहना चाहती हूँ अगर आपकी भी कोई ऐसा दोस्त हो जिस के बिना आपको आपकी ज़िन्दगी आपकी दोस्त के बिना बेरंग लगती है उनको ये कविता भेज सकते है……….
एहसान नहीं एहसास है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का भार नहीं, खूबसूरत एहसास है तेरी दोस्ती
जिंदगी की मुश्किल नहीं, मुश्किलों का हल है तेरी दोस्ती,
मेरे सपनो की उड़ान और प्यारी सी मुस्कान है तेरी दोस्ती,
जान देना कोई बड़ी बात नहीं, उम्र भर साथ देना है तेरी दोस्ती,
गुलाब के फूल और उसकी महकती हुए खुशबू का राज है तेरी दोस्ती,
Negi तुम नहीं जानती तुम और तेरी दोस्ती दोनों कितनी प्यारी है…
उन दिनों की बात है जब वो Interview देने Aishwarya Group आई थी, तब First Introduction हुआ था तो उसकी मासूमियत उसके चेहरे पे झलक रही थी । उसका धीरे -2 से बोलना बहुत प्यारा सा लगा दिल को छू रहा था ।
Interview के कुछ दिनों के बाद 29/11/2017 को Aishwarya Health Care में New joining थी । सारे Employee की तरह Negi का Introduction सब (General Manager, HOD All Employee) से करवाया……
मुझे नहीं पता वो मेरे बारे में क्या सोचती थी मेरे प्रति उसके क्या विचार थी । मेरी ओर से दिन- प्रतिदिन थोड़ी -2 Attachment उसके लिए बढ़ रही थी । मुझे उसकी बातें और हरकतें मुझे बहुत अच्छी लगती थी । एक तो वो कुछ बोलती नहीं थी और जब भी बोलती थी बहुत तेजी से बोलती, कभी -2 वो मेरा नाम ले लेती थी जब मेरा नाम लेती मुझे बहुत अच्छा लगता है पर मैंने उसको कभी एहसास नहीं होने दिया जब वो मेरा नाम लेती है तो मुझे कितना अच्छा लगता है एक अपनापन सा feel होता है कुछ लोग उसके बारे में बहुत गलत बोलते थे पर मैंने उन लोगो की बातों को Ignore कर देती थी ।
(कुछ दिनो के बाद)
वक्त के साथ-साथ हमारा ये रिश्ता और मजबूत बनता गया और अजनबी से बहुत अच्छे दोस्त बन गए । Office से Rental House और Rental House से Office एक साथ आना - जाना शुरू हो गया । उसका Rental House मेरे Rental House से 2 km की दुरी पे था । हम दोनों का एक बस में आना जाना रहता था, हम दोनों एक साथ एक ही Prem बस में Office आते थे और एक साथ एक ही Rental House Friends बस में जाते थे । हम दोनों का सफर बहुत अच्छा था, बहुत अच्छा था वो बीता कल ।
Negi का पूरा नाम Hemlata है । मैं उसको प्यार से Negi बोलती हूँ, मेरी पहाड़ों की रानी, Negi उत्तराखंड की रहने वाली है, वो बहुत अच्छी लड़की है बस उसकी एक ही कमी है, वो बहुत कम बोलती है सारे उसका मजाक उड़ाते रहते थे जो मुझे पसंद नहीं आता ।
मानती हूँ कम बोलना सबसे अच्छी बात मानी जाती है और यह एक सच्चे और सभ्य इंसान की पहचान भी होती है। इस दुनिया मे कई तरह के लोग हैं जिनके सोचने का तरीका अलग अलग है। कुछ लोग कम बोलने वाले को पसन्द करते हैं तो कुछ लोग अधिक बोलने वाले को ।
अधिक बोलने वाले का तो कुछ भी नुकसान नही होता लेकिन कम बोलने वाले कभी कभी मुसीबत में पड़ जाते हैं । Negi के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा था धीरे -2 समय बढ़ता गया ।
कुछ लोग Negi की ज्यादा खिल्ली उड़ाते हैं और ये खिल्ली उड़ाने वाले लोग वे ही होते हैं जो खुद किसी काम के नही होते । Negi ना ही अपने हक ले लिए किसी से लड़ नही पाती थी ।
जिसके वजह से कभी कभी वह खुद का हक भी गवां बैठती है। इसलिए हर रोज उसको समझना ये जरूरी था कि हर जगह कम न बोला जाए ।
जहां इसकी जैसी जरूरत है वैसा ही करने में भलाई है। अक्सर देखा गया है Negi की कम बोलने की आदत लोगो को ज्यादा बिगाड़ा दिया था जिसके चलते दूसरे लोग उसको सुना देते है
लेकिन वो जवाब नही दे पाती।
कोई भी कभी भी कुछ भी कह देता है क्योंकि लोग ये जान चुके थे
कि Negi जवाब में कुछ नही कह पायेगी । इसलिए यह जरूरी है कि Negi इतना भी कम नही बोलो की सामने वाला कुछ भी कह के निकल जाए । कम बोलना बहुत ही अच्छी बात है लेकिन Negi कम बोलने की वजह से खुद ही परेशान हो जाती थी ।
सब से अच्छी बात ये है जरूरत के अनुसार Negi ने खुद को Change कर लिया ।
कब कहां कितना बोलना सब सीख गई है अब हमारी Negi बड़ी हो गई है
अब वो कभी कभी मुझे भी समझती है जब मै परेशान हो जाती हूँ ।”
―
“मेरी दोस्त एक गुलाब के फूल की जैसी है
और हमारी दोस्ती गुलाब के पौधे के जैसी है
गुलाब को हम तोड़ भी नही सकते,
गुलाब के पौधे को लगाकर अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर गुलाब के फूल तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और गुलाब के पौधे छोड़ दिया तो कोई ओर ले जायेगा
या फिर फिर सूख जाएगा….
दोस्त की खूबसूरती और दोस्ती की खुशबू मुझे बहुत आकर्षित करती हैं, पर मेरी दोस्त दुनिया का सबसे सुंदर फूल है,
ये हमारी दोस्ती का फूल हमेशा मेरे दिल के बगीचे खिलता
रहेगा”
―
और हमारी दोस्ती गुलाब के पौधे के जैसी है
गुलाब को हम तोड़ भी नही सकते,
गुलाब के पौधे को लगाकर अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर गुलाब के फूल तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और गुलाब के पौधे छोड़ दिया तो कोई ओर ले जायेगा
या फिर फिर सूख जाएगा….
दोस्त की खूबसूरती और दोस्ती की खुशबू मुझे बहुत आकर्षित करती हैं, पर मेरी दोस्त दुनिया का सबसे सुंदर फूल है,
ये हमारी दोस्ती का फूल हमेशा मेरे दिल के बगीचे खिलता
रहेगा”
―
“Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।
Neha Mam, Negi & Anjali My Best Friends
लोगो का कहना है लड़कियों- लड़कियों की दोस्ती ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रहती, वहीं आजकल उन्हें ऐसा लगता है कि दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां आपस में दोस्त नहीं हो सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां दोस्त ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी दोस्त होती हैं।
हमारी दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें चारो दोस्त आपस में एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। एक-दूसरे का सु: ख - दु: ख बाँटते हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं। मैं कहती हूँ कि ऐसी प्यारी दोस्ती महान होती है, और जिस के पास ऐसी दोस्ती है वो बहुत खुशनसीब इंसान है जैसे की मै!
एक सच्चा दोस्त वह होता है जो अपने दोस्त को गलत रास्ते पर जाने से रोके।
मेरे दोस्त भी कुछ ऐसे है जिन की तुलना किसी के साथ या फिर यू बोल सकते है मेरे पास शब्द नहीं है कि उनकी दोस्ती की व्याख्या कैसे करू…………
वैसे ये एक इन्सान पर निर्भर करता है, वो कैसी दोस्ती कर रहा है या फिर करता है। चाहे वो दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां या फिर लड़को की दोस्ती है
कुछ लोग बहुत अजीब होते है, बड़े बड़े बातें करते है, बड़े - बड़े Lecture देते है, Society को बदलने की बातें करते हैं, दूसरों के आगे महान बनना चाहते है, जब वही बात अपने पे आती है, तब वो पढ़े लिखे लोग अनपढ़ क्यों हो जाते है? और कुछ लोग Time Pass करने या अपने मतलब के लिए दोस्ती करते हैं, ना जाने क्यों लोग ऐसा करते है?
और ऐसे लोगो को आप क्या कहोगे........
मैं अपने दोस्तों को अपने दिल की बाते, दिल के अरमान बता देती हूँ लेकिन मेरे पास शब्द नहीं होते यह बताने के लिए की मेरे दोस्त मेरे लिए क्या है| मैं उन लोगो को महत्त्व देती हूँ जो अपने कैलेण्डर को देख कर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उन अपने दोस्तों से बहुत प्यार करती हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखते……..
दोस्तों आज हमने दोस्ती पर कविता लिखी है क्योंकि Friends मेरे जीवन में एक अहम स्थान रखते हैं यह ऐसा रिश्ता है जो मैंने खुद बनाया है”
―
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।
Neha Mam, Negi & Anjali My Best Friends
लोगो का कहना है लड़कियों- लड़कियों की दोस्ती ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रहती, वहीं आजकल उन्हें ऐसा लगता है कि दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां आपस में दोस्त नहीं हो सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां दोस्त ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी दोस्त होती हैं।
हमारी दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें चारो दोस्त आपस में एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। एक-दूसरे का सु: ख - दु: ख बाँटते हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं। मैं कहती हूँ कि ऐसी प्यारी दोस्ती महान होती है, और जिस के पास ऐसी दोस्ती है वो बहुत खुशनसीब इंसान है जैसे की मै!
एक सच्चा दोस्त वह होता है जो अपने दोस्त को गलत रास्ते पर जाने से रोके।
मेरे दोस्त भी कुछ ऐसे है जिन की तुलना किसी के साथ या फिर यू बोल सकते है मेरे पास शब्द नहीं है कि उनकी दोस्ती की व्याख्या कैसे करू…………
वैसे ये एक इन्सान पर निर्भर करता है, वो कैसी दोस्ती कर रहा है या फिर करता है। चाहे वो दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां या फिर लड़को की दोस्ती है
कुछ लोग बहुत अजीब होते है, बड़े बड़े बातें करते है, बड़े - बड़े Lecture देते है, Society को बदलने की बातें करते हैं, दूसरों के आगे महान बनना चाहते है, जब वही बात अपने पे आती है, तब वो पढ़े लिखे लोग अनपढ़ क्यों हो जाते है? और कुछ लोग Time Pass करने या अपने मतलब के लिए दोस्ती करते हैं, ना जाने क्यों लोग ऐसा करते है?
और ऐसे लोगो को आप क्या कहोगे........
मैं अपने दोस्तों को अपने दिल की बाते, दिल के अरमान बता देती हूँ लेकिन मेरे पास शब्द नहीं होते यह बताने के लिए की मेरे दोस्त मेरे लिए क्या है| मैं उन लोगो को महत्त्व देती हूँ जो अपने कैलेण्डर को देख कर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उन अपने दोस्तों से बहुत प्यार करती हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखते……..
दोस्तों आज हमने दोस्ती पर कविता लिखी है क्योंकि Friends मेरे जीवन में एक अहम स्थान रखते हैं यह ऐसा रिश्ता है जो मैंने खुद बनाया है”
―
“कहते है ना!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
दोस्ती जिनसे हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।
जब हम सहेलियां जब मिलती हैं...
तो हमारी मुस्कान और हंसी सातवे आसमान पे होती है,
हमारी की मुस्कुराहट हमारी सारी चिंताओं को कुछ पलों के लिए दूर कर देती है.
जैसे एक आशिक़ के लिए उसके महबूब की मुस्कान क्या होती है इसका एहसास तो सिर्फ उन दोनों को ही होता है.
वैसे ये हमारी मुस्कान और हमारी बातें झरने के सामान होती है,
आंखें अनकहे राज़ सुनाती है, दीवारें धीमे-धीमे गुनगुनाती हैं जब हम सहेलियां जब मिलती हैं तो हमारी मुस्कान और हंसी सातवे आसमान पे होती है
रूठना- मनाना, कभी होता नहीं क्योंकि रूठने या फिर नाराज़ हो जाने वाली कोई ऐसी बात नहीं होती,
होती है तो बस एक ही बात होती है हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है जब हम सहेलियां जब मिलती हैं……..
दीवारें भी खामोशियां तब बुनती हैं और हवा भी चुप-सी तब गुज़रती है जब हम सहेलिया Office नहीं आती है, जब हम सहेलियां Office आती है तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
ये हमारी दोस्ती पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं, ये तो जिंदगी भर की यारी है दूर हो या पास ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाना, हम सहेलियां जब मिलती हैं......................
तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
हम सहेलियां एक गुलाब के पौधे के जैसे है जो हर कोई तोडना चाहता पर हम सहेलियां गुलाब के पौधे को बचाने के लिए काँटों का रूप लेती है हम सहेलियां जब मिलती हैं... ………
तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है. ...
हमारी दोस्ती वो नहीं जो धोखा दे, हमारी दोस्ती वो खुदा का अनमोल तोहफा,
जिस के कंधे सर रखकर रो सके और दुख में भी हंसा दे….
हमारी दोस्ती वो जो अपने दोस्त से गलत काम ना करवाएं, ना करने दे ऐसी दोस्ती को लाखों सलाम…
दोस्तों Poem आपको कैसी लगी,
अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें
और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
Anu Mehta”
―
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
दोस्ती जिनसे हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।
जब हम सहेलियां जब मिलती हैं...
तो हमारी मुस्कान और हंसी सातवे आसमान पे होती है,
हमारी की मुस्कुराहट हमारी सारी चिंताओं को कुछ पलों के लिए दूर कर देती है.
जैसे एक आशिक़ के लिए उसके महबूब की मुस्कान क्या होती है इसका एहसास तो सिर्फ उन दोनों को ही होता है.
वैसे ये हमारी मुस्कान और हमारी बातें झरने के सामान होती है,
आंखें अनकहे राज़ सुनाती है, दीवारें धीमे-धीमे गुनगुनाती हैं जब हम सहेलियां जब मिलती हैं तो हमारी मुस्कान और हंसी सातवे आसमान पे होती है
रूठना- मनाना, कभी होता नहीं क्योंकि रूठने या फिर नाराज़ हो जाने वाली कोई ऐसी बात नहीं होती,
होती है तो बस एक ही बात होती है हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है जब हम सहेलियां जब मिलती हैं……..
दीवारें भी खामोशियां तब बुनती हैं और हवा भी चुप-सी तब गुज़रती है जब हम सहेलिया Office नहीं आती है, जब हम सहेलियां Office आती है तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
ये हमारी दोस्ती पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं, ये तो जिंदगी भर की यारी है दूर हो या पास ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाना, हम सहेलियां जब मिलती हैं......................
तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
हम सहेलियां एक गुलाब के पौधे के जैसे है जो हर कोई तोडना चाहता पर हम सहेलियां गुलाब के पौधे को बचाने के लिए काँटों का रूप लेती है हम सहेलियां जब मिलती हैं... ………
तो हमारी हंसी सातवे आसमान पे होती है
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है. ...
हमारी दोस्ती वो नहीं जो धोखा दे, हमारी दोस्ती वो खुदा का अनमोल तोहफा,
जिस के कंधे सर रखकर रो सके और दुख में भी हंसा दे….
हमारी दोस्ती वो जो अपने दोस्त से गलत काम ना करवाएं, ना करने दे ऐसी दोस्ती को लाखों सलाम…
दोस्तों Poem आपको कैसी लगी,
अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें
और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
Anu Mehta”
―
“क्या बताऊँ उसकी तारीफ़ में, चाँद सा मुखड़ा, अदाओं में नखरा, उसका यू मुस्कुरना और
मुस्कुरा के यू शर्माना, कितना अच्छा लगता है, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त,
फूलो से अच्छी उसकी खुशबू है, कलियों से प्यारी उसकी मुस्कान,
कोयल से प्यारी उसकी बोली, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त,
नटखट है पर सबसे प्यारी है मेरी दोस्त, सब से अलग वो तो दिवानी है मेरी दोस्त
हंसती है और मुझको भी खूब हँसाती है, जब कभी मै दुखी हो जाऊँ तो मेरे साथ बैठकर
मुझको खूब समझाती है, मुझे ज़िंदगी जीने का वो सपना दिखाती है, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त
मेरी प्यारी दोस्त।।
Neha Mam You are so cute…
Your talk is different,
Your voice is magic, you are so good that I have No words……”
―
मुस्कुरा के यू शर्माना, कितना अच्छा लगता है, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त,
फूलो से अच्छी उसकी खुशबू है, कलियों से प्यारी उसकी मुस्कान,
कोयल से प्यारी उसकी बोली, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त,
नटखट है पर सबसे प्यारी है मेरी दोस्त, सब से अलग वो तो दिवानी है मेरी दोस्त
हंसती है और मुझको भी खूब हँसाती है, जब कभी मै दुखी हो जाऊँ तो मेरे साथ बैठकर
मुझको खूब समझाती है, मुझे ज़िंदगी जीने का वो सपना दिखाती है, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त
मेरी प्यारी दोस्त।।
Neha Mam You are so cute…
Your talk is different,
Your voice is magic, you are so good that I have No words……”
―
“Dear Negi,
You're a very good girl, you are very special for us, so be near our heart. You are the cloud of rain of my dreams, I want to stay wet……
Listen
I have written a little Poem for you…. Maybe you like
एक पागल दीवानी सी लड़की,
ना किसी से ज्यादा बोलती चुप- चुप सी रहती,
जब भी बस बोलती धीरे -2 बोलती,
मानो बारिश के जैसे ना कोई शोर है उसमें, ना कोई सन्नाटा
बस सागर की तरह वो बहती वो,
तब कोई उस को ना पढ़ पाया, ना कोई उसको समझा,
छोटी -2 आँखें उसकी, ना जाने क्या-क्या कहती,
मेरी प्यारी सी सहेली ना किसी से ज्यादा बोलती, बस चुप- चुप सी रहती
जो शख़्स अक़्सर दिखता, कोई ना कोई उसको कई दर्द देता,
रखता उसको धोखे में जितने पल रूकती वो आकर,
उस पल में सिमटी रहती,
मेरी प्यारी सी सहेली ना किसी से ज्यादा बोलती,
बस चुप- चुप सी रहती,
अब वो गलत किसी का नहीं सुनती
वो लम्हा आ गया अब सहसा उसका मुस्कुराता
और सब के मन को जला देता….
प्यार भरा दिल है उसका
एक मासूम - सी प्यारी - सी लड़की है वो,
ना किसी से ज्यादा बोलती है, बस चुप- चुप सी रहती……
प्यारी-प्यारी आँखें है उसकी अब उन आँखों में मस्ती सी होती है
भोली सी सूरत उसकी हमेशा मेरी नज़रों के आगे है
हमेशा प्यार भरी आंखों से बातें करती है
ऐसी है मेरी प्यारी सी सहेली जो मेरे से बातें करती है
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और
शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों !
आपका दिन मंगलमय हो |
Anu Mehta”
―
You're a very good girl, you are very special for us, so be near our heart. You are the cloud of rain of my dreams, I want to stay wet……
Listen
I have written a little Poem for you…. Maybe you like
एक पागल दीवानी सी लड़की,
ना किसी से ज्यादा बोलती चुप- चुप सी रहती,
जब भी बस बोलती धीरे -2 बोलती,
मानो बारिश के जैसे ना कोई शोर है उसमें, ना कोई सन्नाटा
बस सागर की तरह वो बहती वो,
तब कोई उस को ना पढ़ पाया, ना कोई उसको समझा,
छोटी -2 आँखें उसकी, ना जाने क्या-क्या कहती,
मेरी प्यारी सी सहेली ना किसी से ज्यादा बोलती, बस चुप- चुप सी रहती
जो शख़्स अक़्सर दिखता, कोई ना कोई उसको कई दर्द देता,
रखता उसको धोखे में जितने पल रूकती वो आकर,
उस पल में सिमटी रहती,
मेरी प्यारी सी सहेली ना किसी से ज्यादा बोलती,
बस चुप- चुप सी रहती,
अब वो गलत किसी का नहीं सुनती
वो लम्हा आ गया अब सहसा उसका मुस्कुराता
और सब के मन को जला देता….
प्यार भरा दिल है उसका
एक मासूम - सी प्यारी - सी लड़की है वो,
ना किसी से ज्यादा बोलती है, बस चुप- चुप सी रहती……
प्यारी-प्यारी आँखें है उसकी अब उन आँखों में मस्ती सी होती है
भोली सी सूरत उसकी हमेशा मेरी नज़रों के आगे है
हमेशा प्यार भरी आंखों से बातें करती है
ऐसी है मेरी प्यारी सी सहेली जो मेरे से बातें करती है
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और
शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों !
आपका दिन मंगलमय हो |
Anu Mehta”
―
“एहसान नहीं एहसास है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का भार नहीं, खूबसूरत एहसास है तेरी दोस्ती
जिंदगी की मुश्किल नहीं, मुश्किलों का हल है तेरी दोस्ती,
मेरे सपनो की उड़ान और प्यारी सी मुस्कान है तेरी दोस्ती,
जान देना कोई बड़ी बात नहीं, उम्र भर साथ देना है तेरी दोस्ती,
गुलाब के फूल और उसकी महकती हुए खुशबू का राज है तेरी दोस्ती,
Negi तुम नहीं जानती तुम और तेरी दोस्ती दोनों कितनी प्यारी है…”
―
ज़िन्दगी का भार नहीं, खूबसूरत एहसास है तेरी दोस्ती
जिंदगी की मुश्किल नहीं, मुश्किलों का हल है तेरी दोस्ती,
मेरे सपनो की उड़ान और प्यारी सी मुस्कान है तेरी दोस्ती,
जान देना कोई बड़ी बात नहीं, उम्र भर साथ देना है तेरी दोस्ती,
गुलाब के फूल और उसकी महकती हुए खुशबू का राज है तेरी दोस्ती,
Negi तुम नहीं जानती तुम और तेरी दोस्ती दोनों कितनी प्यारी है…”
―



