(?)
Quotes are added by the Goodreads community and are not verified by Goodreads. (Learn more)

“Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।
Neha Mam, Negi & Anjali My Best Friends
लोगो का कहना है लड़कियों- लड़कियों की दोस्ती ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रहती, वहीं आजकल उन्हें ऐसा लगता है कि दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां आपस में दोस्त नहीं हो सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां दोस्त ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी दोस्त होती हैं।
हमारी दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें चारो दोस्त आपस में एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। एक-दूसरे का सु: ख - दु: ख बाँटते हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं। मैं कहती हूँ कि ऐसी प्यारी दोस्ती महान होती है, और जिस के पास ऐसी दोस्ती है वो बहुत खुशनसीब इंसान है जैसे की मै!
एक सच्चा दोस्त वह होता है जो अपने दोस्त को गलत रास्ते पर जाने से रोके।
मेरे दोस्त भी कुछ ऐसे है जिन की तुलना किसी के साथ या फिर यू बोल सकते है मेरे पास शब्द नहीं है कि उनकी दोस्ती की व्याख्या कैसे करू…………
वैसे ये एक इन्सान पर निर्भर करता है, वो कैसी दोस्ती कर रहा है या फिर करता है। चाहे वो दो लड़कियों या दो से अधिक लड़कियां या फिर लड़को की दोस्ती है
कुछ लोग बहुत अजीब होते है, बड़े बड़े बातें करते है, बड़े - बड़े Lecture देते है, Society को बदलने की बातें करते हैं, दूसरों के आगे महान बनना चाहते है, जब वही बात अपने पे आती है, तब वो पढ़े लिखे लोग अनपढ़ क्यों हो जाते है? और कुछ लोग Time Pass करने या अपने मतलब के लिए दोस्ती करते हैं, ना जाने क्यों लोग ऐसा करते है?
और ऐसे लोगो को आप क्या कहोगे........
मैं अपने दोस्तों को अपने दिल की बाते, दिल के अरमान बता देती हूँ लेकिन मेरे पास शब्द नहीं होते यह बताने के लिए की मेरे दोस्त मेरे लिए क्या है| मैं उन लोगो को महत्त्व देती हूँ जो अपने कैलेण्डर को देख कर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उन अपने दोस्तों से बहुत प्यार करती हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखते……..
दोस्तों आज हमने दोस्ती पर कविता लिखी है क्योंकि Friends मेरे जीवन में एक अहम स्थान रखते हैं यह ऐसा रिश्ता है जो मैंने खुद बनाया है”

Anu Mehta
tags: my-friends
Read more quotes from Anu mehta


Share this quote:
Share on Twitter

Friends Who Liked This Quote

To see what your friends thought of this quote, please sign up!

1 like
All Members Who Liked This Quote




Browse By Tag