गर यूँ ही बेवजह से मिल जाते तुमएक शाम और ना ज़ाया होती..महफिलें तो हर रोज़ लग जाती हैंएक नज़्म और ना ज़ाया होती..
आ जाते बिन बुलाए दरवाज़े परएक याद ना ज़ाया होती..हम ढूँढ़ते ना तुम्हें दिल-ए-मुज़्तर हुएफिर ये मेरी बेख़ुदी ज़ाया ना होती..
बड़े शौक़ से रखे हैं कुछ जाम बचा के,गर यूँ ही बेवजह मिल जाते तुम,भर के जाम गैरों के ये साक़ी ना ज़ाया होती.. ये साक़ी ना ज़ाया होती..
Published on November 22, 2019 10:36