
बहुत खुशी के साथ साझा कर रहा हूँ कि मुझे फ्लाईड्रीम्स किताबें ज़रा हटके उत्सव में आमंत्रित किया गया है।
📅 11 अक्टूबर 2025 | सत्यवती कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
मेरा भी एक सत्र इस अनोखे साहित्यिक आयोजन का हिस्सा होगा। जहाँ हम एक नई कॉमिक्स सीरीज़ लांच करेंगे। साथ में होंगे श्री संदीप मुरारका।
आइए, मिलते हैं और बात करते हैं उन कहानियों की जो ज़रा हटके हैं!
Published on October 09, 2025 01:34