किताबों के बीच, इंसानों की कहानियाँ...

कुछ दिन पहले फ्लाईड्रीम पब्लिकेशंस के बेहतरीन इवेंट “किताबें ज़रा हटके उत्सव” का हिस्सा बनने का अवसर मिला। सत्यवती कॉलेज, दिल्ली के शांत-सुंदर प्रांगण में कदम रखते ही जैसे एक कल्पनाओं का अलग ही संसार इंतज़ार में था। 

इस बार अंतर बस इतना था कि किताबी कल्पनाओं की जगह कल्पनाओं को रचने वाले महान लेखक, कवि, प्रकाशक और कलाकार सामने थे - श्री परशुराम शर्मा, श्री समीर गांगुली, श्री योगेश मित्तल, श्री रूपेश कुमार, श्रीमती सुमन वाजपेयी, श्री राम पुजारी, श्री अभिलाष दत्ता, श्री देव प्रसाद, श्री नृपेंद्र कुमार...

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on October 16, 2025 11:19
No comments have been added yet.