My Hindi Translation: You Weren't Mine But You Mattered by Eric Wilson



My Hindi Translation 


तुम मेरे नहीं थे,

पर तुम अहम थे मेरे लिए।

मुझे कोई हक़ नहीं कि मैं तुम्हें याद करूँ,

बिल्कुल नहीं!

तुम मेरे थे ही नहीं कि मैं तुम्हें थाम सकूं,

या कि खो दूं।

मगर फिर भी, 

मेरे वजूद का एक हिस्सा तुम्हारी याद से बंधा है।

जैसे कोई डोर जिसे मैं बाँधना भूल गयी।


अजीब है ना ये?

किसी को चाहना 

बिना ये जाने कि उस प्यार की जगह क्या है?

मानो कोई राज़ 

जो सीने में एक धीमा सा दर्द बनकर रहता है…


तुम मेरे नहीं थे,

पर तुम बेहद 

अहम थे मेरे लिए।


This post is part of Blogchatter Half Marathon 



 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on November 04, 2025 02:58
No comments have been added yet.