प्रेम

आजकल कई लोग इस वजह से प्यार से दूर भाग रहे है कि उन्होंने किताबो में , फिल्मो में बेवफाओ के चर्चे बहुत सुन रखे है। कईयों के तो प्यार के अनुभव भी ख़राब रहे। जिस वजह से प्रेम का नाम लेते ही वह लोग दूर भाग जाते है या नाक सिकोड़ लेते है।
मैं उनसे पूछना चाहूँगा कि समुद्र के किनारे खड़ा जहाज सबसे अधिक सुरक्षित रहता है। क्या जहाज इसीलिए बनाया जाता है कि वह समुद्र के किनारे खड़ा रहे? नहीं न?? जैसे जहाज समुद्र में चलने में अधिक असुरक्षित होता है फिर भी समुद्र में चलता है वैसे ही यह जीवन प्यार करने के लिए बना है, इसे व्यर्थ न जाने दे प्रेम करे और प्रेम करने दे।
1 like ·   •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on June 12, 2014 07:22
No comments have been added yet.