आज चीख उठी इंसानियत

आज चीख उठी इंसानियत, जब देखा तेरा पागलपन


तू धर्म बछाने निकला  खुद का, इमान कहान छोड़ आया है


बेकसुरों को मारता बुज्दिल, क्या कभी किसी का घर बसाया है


तेरे बन्दुक से निकली हर गोली ने, तोडे़ है कितने परिवारो को


जब बरसाता है सरेआम गोलीयाँ, क्या मजहब भी पुछ पाता है


लहू का रंग क्यों भाता तुझको, क्या कभी कोई जख्म भर पाया है


आज तू मारे कल हम मारेंगे, ये सिलसिला अब बस थम जाना है


मजहब – मजहब करता है तू, कौन सा मजहब नफ़रत सिखाता है


ये तेरा खुद का मजहब है, गीता क़ुरान को क्यो बदनाम कराता है


बस बन्द करो ये पागलपन तुम, हम अब और सहन ना कर पायेंगे


मन्दिर मसजिद के फसादो मे हम अपने ईमान को ना ठुकरायेगे


तु लड़ता है तो लड़ ले हमसे, मेरा मजहब है प्यार सिखाता


वो होगा कोई और ही मजहब​, जिसपे तू इतना इतराता


 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on November 25, 2015 10:31
No comments have been added yet.